विक्रम गोखले के निधन पर पीएम मोदी-अक्षय कुमार ने जताया शोक, बोले- उनके जाने से दुखी हूं
AajTak
विक्रम गोखले के निधन की खबर आने के बाद अक्षय कुमार, अनुपम खेर, रवीना टंडन और अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शोक जताया है. अक्षय ने विक्रम गोखले के साथ फिल्म 'भूल भुलैया' में काम किया था. अक्षय कुमार ने लिखा, 'विक्रम गोखले जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हो रहा है.'
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक और जाना माना कलाकार अब दुनिया को अलविदा कह गया है. एक्टर विक्रम गोखले का निधन हो गया है. 26 नवंबर की दोपहर को विक्रम ने अपनी आखिरी सांस ली. वो काफी दिनों ने पुणे के एक अस्पताल में भर्ती थी. कई दिनों से उनके निधन की अफवाहें चल रही थीं, जिन्हें उनका परिवार झुठला रहा था. अब जब एक्टर सच में दुनिया छोड़ गए हैं, तो फिल्म इंडस्ट्री में शोक पसर गया है.
शोक में अक्षय कुमार
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अनुपम खेर, रवीना टंडन और अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शोक जताया है. अक्षय ने विक्रम गोखले के साथ फिल्म 'भूल भुलैया' में काम किया था. इस फिल्म में अक्षय ने डॉक्टर और विक्रम ने एक बाबा का रोल निभाया था. एक्टर को याद करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'विक्रम गोखले जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हो रहा है. मैंने उनके साथ भूल भुलैया और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम किया है. अभी उनसे और बहुत कुछ सीखना था. ओम शांति.'
अनुपम खेर और रवीना टंडन ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. अशोक पंडित ने लिखा, 'मराठी रंगमंच, टीवी और सिनेमा के बादशाह आदरणीय #VikramGokhale जी हमारे बीच में नहीं रहे. इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है. उनके परिवार को हमारी तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ओम शांति.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी विक्रम गोखले को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'विक्रम गोखले जी बहुत क्रिएटिव और बेहतरीन एक्टर थे. अपने लंबे एक्टिंग करियर में निभाए अलग और दिलचस्प रोल्स के लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके निधन से दुख हुआ. उनके परिवार, दोस्तों और चाहनेवालों को मेरी ओर से संवेदनाएं. ओम शांति.'
Very sad to know of the demise of Vikram Gokhale ji. Worked with him in films like Bhool Bhulaiyaa, Mission Mangal, had so much to learn from him. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/WuA00a2bpO
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.