वासू भगनानी संग कार्तिक आर्यन ने नहीं की किसी फिल्म की कोई डील, यह है सच्चाई
AajTak
प्रोडक्शन हाउस के सूत्र ने कहा कि इस तरह की अफवाहें कई बार उड़ती हैं, लेकिन इस बात को पब्लिश करने से पहले प्रोडक्शन हाउस से वैरिफाई कर लेना चाहिए. बता दें कि प्रोडक्शन हाउस केवल अच्छी चीजों को डिवेलप करने की कोशिश में जुटे होते हैं. साथ ही आने वाले प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी वह समय से देते हैं. बता दें कि हाल ही में इस प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'बेलबॉटम' रिलीज हुई है.
कई न्यूज पोर्टल्स यह खबर चला रहे थे कि कार्तिक आर्यन के साथ वासू भगनानी ने तीन फिल्मों की डील साइन की है, लेकिन पूजा एंटरटेनमेंट ने इस बात की पूरी सच्चाई बताई है. प्रोडक्शन हाउस ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि इस बात में रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है और न ही कोई डील हुई है. हालांकि, कार्तिक आर्यन की ओर से इस पर किसी भी तरह का बयान नहीं आया है. No truth to this at all.https://t.co/5fIkgT8ylXMore Related News
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.