लॉकडाउन में ट्विंकल खन्ना ने बेटी नितारा को नहीं दिया घर का खाना, बोलीं- बाद में थेरेपी लेनी होगी
AajTak
शेफ संजीव कपूर के साथ ट्विंकल खन्ना अपने चैट शो पर बात की. यहां उन्होंने कहा कि उनकी 10 साल की बेटी को बड़े होने के बाद थेरेपी पर जाने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि उन्हें रोज एक ही चीज खिलाई गई थी. इस इंटरव्यू में शेफ संजीव ने कहा कि किसी भी तरह के खाने को स्वादिष्ट बनाया जा सकता है.
एक्ट्रेस से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना को अपने फनी अंदाज के लिए जाना जाता है. ट्विंकल ने अक्सर ही बताया है कि वो खाना पकाने में माहिर नहीं हैं. अब उन्होंने लॉकडाउन के समय खान पकाने को लेकर बात की. वो बताती हैं कि कैसे उन्होंने अपनी बेटी नितारा को रोज पीनट बटर सैंडविच खिलाती थीं. ट्विंकल ने कहा कि उन्हें खाना पकाना नहीं आता और उनके पति अक्षय कुमार उनके लिए कुछ भी पकाने से मना कर देते हैं.
ट्विंकल ने बेटी को खिलाए सैंडविच
शेफ संजीव कपूर के साथ ट्विंकल खन्ना अपने चैट शो 'द आइकॉन्स' पर बात की. यहां उन्होंने कहा कि उनकी 10 साल की बेटी को बड़े होने के बाद थेरेपी पर जाने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि उन्हें रोज एक ही चीज खिलाई गई थी. इस इंटरव्यू में शेफ संजीव ने कहा कि किसी भी तरह के खाने को स्वादिष्ट बनाया जा सकता है.
इसपर ट्विंकल खन्ना बोलीं- पैनडेमिक के दौरान मैं उसे रोज पीनट बटर सैंडविच खिलाया है, क्योंकि हम खाना नहीं पका पाते थे. मुझे पकाना नहीं आता. मेरे पति कहते हैं कि वो पकाएंगे नहीं. अब मुझे लगता है कि वो बड़ी होकर थेरेपी पर जाएगी और कहेगी कि दूसरों के पेरेंट्स पास्ता और बनाना ब्रेड और बाकी चीजें बना रहे थे, लेकिन मेरी मां मुझे सिर्फ पीनट बटर टोस्ट खिला रही थी.'
बेटी के बारे में करती हैं बात
ट्विंकल खन्ना अक्सर ही मां होने के चैलेंज के बारे में बात करती रही हैं. उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि पेरेंट्स का काम सिर्फ अपने बच्चों को परफेक्ट बचपन देना नहीं होता. बल्कि उन्हें दिमाग में आइडिया भरना भी होता है. उनकी ताकत का सम्मान करना और उन्हें जागरुक बनाना भी होता है. लेकिन कभी भी उनकी कमजोरी को लेकर नहीं बैठना चाहिए.