लाल क़िला हिंसा: कोर्ट ने Deep Sidhu की जमानत याचिका पर Delhi Police से मांगा जवाब, 50 दिनों से जेल में है बंद
Zee News
गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर दिल्ली में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की जमानत याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से जल्द जवाब देने को कहा है.
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर दिल्ली में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की जमानत याचिका पर बुधवार को तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) में सुनवाई हुई. पंजाबी फिल्मों के एक्टर दीप सिद्धू पर 26 जनवरी को प्रदर्शनकारियों को हिंसा के लिए भड़काने का आरोप है. सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने 8 फरवरी को हरियाणा में करनाल से गिरफ्तार किया था और वह 50 दिनों से पुलिस कस्टडी में है. दीप सिद्धू (Deep Sidhu) के वकील ने कहा कि दीप के खिलाफ मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है और वो 50 दिन से पुलिस कस्टडी में हैं. उनका केस सनसनीखेज बनाया गया है, क्योंकि वह एक फिल्म अभिनेता हैं. वकील ने आगे कहा कि दीप सिद्धू घटना के समय 12 बजे वो होटल में थे, जिसका सीसीटीवी फुटेज हमारे पास है.More Related News
Delhi Chalo March: किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और ऋण माफी समेत कई मांगों के लिए शनिवार को अपना 'दिल्ली चलो' पैदल मार्च फिर से शुरू करने जा रहे हैं. पैदल मार्च में 101 किसानों का एक समूह शामिल होगा, जो राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहा है. विरोध प्रदर्शन को अब तक 10 महीने पूरा हो चुके हैं.