
लड़की ने बॉयफ्रेंड की 'गंदी बात' की शेयर, लोगों को दी ये अजीबो-गरीब सलाह
Zee News
सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां पाने के लिए कई लोग अजीबो-गरीब हरकतें करते हैं. ऐसी ही हरकत एक लड़की ने की है, उसने अपना बेहद निजी एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए लोगों को बिन मांगी बेवजह सलाह दे डाली.
नई दिल्ली: पति-पत्नी, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के संबंध बेहद निजी होते हैं. आमतौर पर इन संबंधों के बारे में कोई भी सार्वजनिक तौर पर चर्चा करना पसंद नहीं करेगा लेकिन एक लड़की ने TikTok पर ऐसा वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो गया. लड़की अपने संबंधों के बारे में एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए अजीबो-गरीब सलाह देते हुए नजर आ रही है.
The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक टिकटोक यूजर @eveculling हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाने का एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए अजीबो-गरीब सलाह देती है, 'पहली डेट पर ही संबंध बनाने जरूरी हैं. नजदीक आने के लिए जानने, पहचानने में ज्यादा वक्त जाया नहीं करना चाहिए.' वह कहती है कि एक लड़के को जानने के लिए हफ्तों बिताए और उसके साथ लगभग 10-15 डेट पर गई.