लंदन: सीरियल ब्लास्ट में सर्वाइवर 15 साल बाद खोजी वो लड़की, जिसने हाथ पकड़कर दिया था जीने का भरोसा
Zee News
कार्ल ने बताया कि उस धमाके में उनके साथ बैठे 26 लोग मारे गए थे. उन्हें यही पता था कि वो बस चंद खुशनसीब लोगों में से हैं, जो इस हमले में थोड़ी बहुत चोट खाकर ही बच गए थे.
लंदन: ब्रिटेन की राजधानी में 15 साल पहले सीरियल ब्लास्ट हुए थे. ये ब्लास्ट लंदन ट्यूब नेटवर्क और बसों के नेटवर्क में हुए थे, जिसमें 26 लोगों लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन इस धमाके में एक 23 साल का लड़का जिंदा बच गया था. उसे जिंदा रखा था, एक अजनबी अहसास ने. उस अहसास ने, जो एक लड़की थी और उसने मरते हुए उस लड़के को कहा था कि वो मरेगा नहीं. वो बस उसका हाथ पकड़ ले. लड़की ने दिया था जिंदा रहने का भरोसाMore Related News