![रोम में मिलेंगे बाइडन-मैक्रों, US की पनडुब्बी सौदे से नाराज फ्रांस से संबंध सुधारने की कोशिश](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/23/952082-joe.jpg)
रोम में मिलेंगे बाइडन-मैक्रों, US की पनडुब्बी सौदे से नाराज फ्रांस से संबंध सुधारने की कोशिश
Zee News
द्विपक्षीय सहयोग पर बातचीत जारी रखने के लिए बाइडेन और मैक्रों इस महीने के अंत में रोम में मिलेंगे. हालांकि, व्हाइट हाउस ने बैठक की तारीख नहीं बताई.
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) इस महीने के अंत में रोम में मिलने के लिए सहमत हो गए हैं. इसकी घोषणा व्हाइट हाउस ने की.
हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने व्हाइट हाउस के एक बयान के हवाले से कहा, यह समझौता शुक्रवार को दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत के दौरान हुआ, जिसके दौरान उन्होंने अफ्रीका में साहेल क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा का समर्थन करने, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और अधिक सक्षम यूरोपीय रक्षा को सक्षम करने के प्रयासों पर भी चर्चा की.
More Related News