
रोमांच की चाह पड़ी भारी: विमान से कूदी Woman को Parachute ने दिया धोखा, जमीन पर गिरने से हुई मौत
Zee News
अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली महिला की सैकड़ों फीट की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई. रोमांच की चाह में महिला ने विमान से छलांग लगाई थी, लेकिन आखिरी वक्त में पैराशूट ने धोखा दे दिया. जिसकी वजह से महिला सीधे जमीन पर गिरी और उसकी मौत हो गई. पहले भी इस तरह के हादसे होते रहे हैं.
न्यूयॉर्क: रोमांच की चाह में एक बुजुर्ग महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी. महिला ने पैराशूट (Parachute) लेकर सैकड़ों फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी, लेकिन आखिरी वक्त में पैराशूट खुला ही नहीं. जिसकी वजह से महिला सीधे जमीन पर गिरी और उसकी मौत हो गई. यह हादसा अमेरिका के न्यूयॉर्क में 24 जुलाई को हुआ. पुलिस ने बताया कि मृतका फ्लोरिडा की रहने वाली थी और स्काईडाइविंग (Skydiving) के लिए यहां आई थी. मिरर में छपी खबर के अनुसार, फ्लोरिडा (Florida) की रहने वालीं कैरेन बर्नार्ड (Karen Bernard) की 24 जुलाई को सुबह नौ बजे के आसपास मौत हो गई. न्यूयॉर्क के वेस्टफोर्ड इलाके से उनका शव बरामद किया गया. उन्होंने पैराशूट (Parachute) लेकर विमान से छलांग लगाई थी, लेकिन आखिरी वक्त में पैराशूट खुला ही नहीं. स्टेट पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि पैराशूट में खराबी की वजह से महिला सीधे जमीन पर गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई.