
रूस को खुफिया जानकारी देने चला था इंजीनियर, पर फंस गया जासूसों के जाल में
Zee News
रूस को खुफिया जानकारी देने के आरोप में एक इंजीनियर जासूसों के जाल में ऐसे फंसा कि उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा.
वॉशिंगटनः अमेरिका में संघीय रक्षा कॉन्ट्रैक्टर के रूप में दशकों तक काम करने वाले एक इंजीनियर को गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी एक व्यक्ति को रूसी जासूस समझकर खुफिया जानकारी दे रहा था. जिसे वह रूसी जासूस समझ रहा था असल में वह अमेरिका के खुफिया विभाग फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का अंडरकवर एजेंट था.
FBI ने चलाया था गोपनीय अभियान न्याय विभाग ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में जानकारी दी. आरोपी की पहचान दक्षिण डकोटा के 63 वर्षीय जॉन मुरे रोवे जूनियर के रूप में हुई है. संघीय अधिकारियों ने बताया कि FBI ने जॉन मुरे रोवे जूनियर के खिलाफ एक गोपनीय अभियान चलाया था.