
रूस के 21 राजनयिकों को निष्कासित करेगा बेल्जियम, जानें युद्ध से यूक्रेन को अब तक कितना हुआ नुकसान
Zee News
बेल्जियम रूस के 21 राजनयिकों को निष्कासित करेगा. राजनयिकों को 15 दिनों के अंदर क्षेत्र छोड़ना होगा. रूस के साथ युद्ध से यूक्रेन को करीब 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ.
नई दिल्ली: बेल्जियम 21 रूस के राजनयिकों को निष्कासित करेगा, जिन पर बेल्जियम की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले अभियानों में जासूसी और संलिप्तता का संदेह है. ये घोषणा बेल्जियम की विदेश मंत्री सोफी विल्म्स ने की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रुसेल्स में रूस के दूतावास और एंटवर्प में महावाणिज्य दूतावास के राजनयिकों को 15 दिनों के अंदर क्षेत्र छोड़ना होगा.
सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला मंगलवार को संसद में डिबेट के दौरान इस फैसले की घोषणा की गई. मंत्री ने कहा, बेल्जियम में रूस के राजदूत को संघीय लोक सेवा विदेश मामलों ने सूचित किया. उन्होंने कहा, 'यह निर्णय कोई प्रतिबंध या दंडात्मक उपाय नहीं है. यह केवल हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. राजनयिक चैनल खुले रहेंगे और हम निश्चित रूप से बातचीत का विकल्प जारी रखेंगे.'