
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्पेस आक्रमण, अपना सबसे बड़ा रॉकेट लॉन्च किया
Zee News
210 फीट अंगारा ए-5 ने उत्तरी रूस के प्लासेत्स्क कोसोमोड्रोम से उड़ान भरी. विश्लेषकों का दावा है कि 761 टन वजनी रॉकेट सैन्य उपग्रहों को अंतरिक्ष में पहुंचा सकता है.
लंदन: रूस ने अंतरिक्ष में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. रूस ने 30 साल पहले सोवियत संघ के पतन के बाद से अपना सबसे बड़ा रॉकेट लॉन्च किया है. इसे अंतरिक्ष के निरंतर हो रहे सैन्यीकरण का प्रदर्शन बताया जा रहा है. 761 टन वजनी, 210 फीट अंगारा ए-5 ने उत्तरी रूस के प्लेसेत्स्क कोस्मोड्रोम से एक नकली पेलोड के साथ उड़ान भरी. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लॉन्च का जश्न मनाया है.
नाटो से चल रही है तनातनी नवीनतम पीढ़ी के ये रॉकेट सैन्य उपग्रहों को अंतरिक्ष में पहुंचा सकते हैं. विशेषज्ञ भविष्यवाणी करते हैं कि भविष्य के संघर्ष अंतरिक्ष से ही जीते और हारे जाएंगे. लॉन्च तब हुआ जब रूसी अधिकारियों ने नाटो की तुलना वेहरमाच से की है. वेहरमाच 1935 से 1945 तक नाजी जर्मनी की एकीकृत सशस्त्र सेना थी. वेहरमाच जर्मन सेना ने 1941 में रूस पर आक्रमण किया था.