
रूस की पहली मिस यूनिवर्स, प्रेग्नेंसी के कारण छिना था ताज! ट्रंप से खास कनेक्शन?
Zee News
फेदोरोवा से मिस यूनिवर्स का ताज वापस लिए जाने का वास्तविक कारण कभी सामने नहीं आया. लेकिन कहा जाता है कि फेदोरोवा द्वारा नकारे जाने के बावजूद प्रेग्नेंसी ही इसके पीछे सबसे बड़ा कारण रहा था. हालांकि ताज छीने जाने के बावजूद फेदोरोवा को अब तक की सबसे खूबसूरत मिस यूनिवर्स में शुमार किया जाता है. ग्लोबल ब्यूटीज नाम की एक वेबसाइट में साल 2011 में करवाए गए एक सर्वे में फेदोरोवा को सबसे खूबसूरत मिस यूनिवर्स बताया गया था.
नई दिल्ली: वैश्विक फैशन प्रतियोगिताओं में रूस ही कुछ ही महिलाएं हुई हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली है. उनमें से एक रही हैं ओक्साना फेदोरोवा. रूसी टीवी प्रजेंटेटर, एक्ट्रेस, पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर, फैशन आइकॉन ओक्साना फेदोरोवा ने साल 2002 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर पूरी दुनिया में सुर्खियां पाई थीं. वो रूस की पहली और आखिरी मॉडल थीं जिसने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. लेकिन कई बार बड़ी सफलता आपके हाथों से छोटी वजह से छिटक कर दूर चली जाती है.
फेदोरोवा ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत साल 1999 में सैंट पीटर्सबर्ग में की थी. वो 2001 में मिस रशिया चुनी गई थीं. फिर उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और सफलता हासिल की. मॉडलिंग करियर से पहले फेदोरोवा रूसी पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर काम कर चुकी थीं. 2002 में मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता जीतने के बाद फदोरोवा को कई अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था. रूसी डिजाइनर हेलेन यारमाक ने फेदोरोवा जैसी एक गुड़िया भी डिजाइन की थी.