![रूटीन चेक अप कराने गया था कपल, दोनों को एक साथ निकला Cancer; बीमारी को ऐसे दी मात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/14/847125-darran-gibbs-tracey.jpg)
रूटीन चेक अप कराने गया था कपल, दोनों को एक साथ निकला Cancer; बीमारी को ऐसे दी मात
Zee News
कैंसर (Cancer) जैसी बीमारी का नाम सुनते ही लोगों का आज भी चेहरा पीला पड़ जाता है. हालांकि अगर इस बीमारी का समय से ट्रीटमेंट शुरू हो जाए तो इसे हराया जा सकता है.
लंदन: चिकित्सा विज्ञान ने भले ही कितनी तरक्की कर ली हो लेकिन कैंसर (Cancer) जैसी बीमारी का नाम सुनते ही लोगों का आज भी चेहरा पीला पड़ जाता है. इस भयंकर बीमारी का इलाज मौजूद होने के बावजूद दुनिया में हर साल हजारों लोग कैंसर से दम तोड़ जाते हैं. ऐसे में अगर किसी कपल को अचानक पता चले कि उन दोनों को कैंसर (Cancer) है तो उनकी आधी दुनिया तो वहीं खत्म हो जाए. ब्रिटेन के एक कपल के साथ ऐसा ही हुआ. उन्हें एक दिन रूटीन चेक अप करवाते वक्त अचानक पता चला कि दोनों को कैंसर है. इस रिपोर्ट से उन्हें जबरदस्त धक्का लगा. इसके बावजूद वे टूटे नहीं और कैंसर से फाइट करने का फैसला किया.More Related News