![रिहाना के Ex-बॉयफ्रेंड Chris Brown पर महिला को ड्रग्स देकर रेप करने का आरोप, 150 करोड़ की मांग](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/chris-sixteen_nine.jpg)
रिहाना के Ex-बॉयफ्रेंड Chris Brown पर महिला को ड्रग्स देकर रेप करने का आरोप, 150 करोड़ की मांग
AajTak
केस की मानें तो क्रिस ने महिला को उसके मना करने के बावजूद अपने बेडरूम में ले जाकर उसका रेप किया. लॉस एंजेलिस में फाइल इस केस के मुताबिक 'इस ट्रॉमैटिक इवेंट ने महिला को बड़ा झटका दिया और सभी को इससे डर लगना चाहिए. समय आ गया है क्रिस ब्राउन को कहने का कि बस अब बहुत हो गया.'
पॉपुलर सिंगर-रैपर क्रिस ब्राउन भारी मुश्किल में फंस गए हैं. कैलिफोर्निया में एक महिला ने सिंगर के खिलाफ ड्रग्स देने और यॉट में उसके साथ रेप करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. कोर्ट के पेपर्स के मुताबिक महिला की पहचान Jane Doe नाम से हुई है. महिला ने इस नुकसान के लिए क्रिस से 20 मिलियन डॉलर्स जो कि भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 150 करोड़ रुपये की मांग की है.
More Related News