रिलीज हुआ Tom Cruise की Mission Impossible 7 का टीजर, फिल्म में होगा धुंआधार एक्शन
AajTak
Mission Impossible: Dead Reckoning Part 1 टॉम क्रूज की अगली बड़ी एक्शन मूवी है, जिसका इंतजार फैंस को लंबे समय से है. अब इस फिल्म का टीजर सामने आ चुका है. डायरेक्टर Christopher McQuarrie की इस फिल्म में टॉम क्रूज अपने फेमस किरदार Ethan Hunt को एक बार फिर निभाते नजर आने वाले हैं.
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) इन दिनों दुनियाभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. टॉम की मच अवेटेड फिल्म टॉप गन: मेवरिक (Top Gun: Maverick) का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में हुआ है. टॉम और उनकी टीम ने कान्स 2022 के रेड कारपेट पर वॉक भी किया था. अब टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल (Mission: Impossible Franchise) की सातवीं फिल्म का टीजर ट्रेलर भी रिलीज हो गया है.
रिलीज हुआ मिशन इम्पॉसिबल 7 का टीजर
मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट 1 (Mission: Impossible - Dead Reckoning Part 1) टॉम क्रूज की अगली बड़ी एक्शन मूवी है, जिसका इंतजार फैंस को लंबे समय से है. अब इस फिल्म का टीजर सामने आ चुका है. डायरेक्टर Christopher McQuarrie की इस फिल्म में टॉम क्रूज अपने फेमस किरदार ईथन हंट (Ethan Hunt) को एक बार फिर निभाते नजर आने वाले हैं.
ईथन हंट एक बार फिर एक बड़े मिशन पर जाने वाला है. इस बार उसके साथ उसकी टीम है, जो काफी धमाल मचा रही है. इस टीजर ट्रेलर में ढेर सारी मारपीट और एक्शन सीन्स को दिखाया गया है. टीजर की शुरुआत में एक शख्स किसी से साइड सेलेक्ट करने के बारे में कह रहा है. शख्स कहता है कि आने वाले समय में सही और गलत जैसा कुछ नहीं होगा. इसके बाद गुस्से में बैठे टॉम क्रूज को देखा जाता है.
Urfi Javed को भारी पड़ा फैशन, बॉडी पर चुभ गया कांच, हुए ऐसे हाल