रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग से KGF 2 और 'वॉर' को चैलेंज करेगी 'पठान', पहले दिन होगा इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन!
AajTak
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर 'पठान' बुधवार को रिलीज होने वाली है. फिल्म के लिए जनता तूफानी स्पीड से टिकट बुक करवा रही है और एडवांस बुकिंग से हुआ कलेक्शन बहुत जबरदस्त हो चुका है. आइए बताते हैं कि ओपनिंग डे पर 'पठान' की नजर किन रिकॉर्ड्स पर रहेगी.
शाहरुख खान के जोरदार कमबैक की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. 'वॉर' के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपनी अगली एक्शन धमाका फिल्म 'पठान' लेकर आ रहे हैं और इसमें शाहरुख का एक अनदेखा अवतार नजर आने वाला है. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद फैन्स इसके लिए टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं.
4 साल बाद बॉलीवुड के बादशाह स्क्रीन पर हीरो के रोल में लौट रहे हैं. पिछला साल बॉलीवुड के लिए बिजनेस के लिहाज से बहुत हल्का रहा. ऐसे में 2023 की पहली बड़ी बॉलीवुड फिल्म 'पठान' से सिर्फ जनता को ही नहीं, इंडस्ट्री को भी बहुत उम्मीदें हैं. फिल्म के लिए जिस तरह की एडवांस बुकिंग हो रही है, उससे ये तस्वीर साफ़ होने लगी है कि बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' क्या करामात करने वाली है. आइए बताते हैं पहले दिन शाहरुख की फिल्म कितनी कमाई कर सकती है.
जोरदार एडवांस बुकिंग पिछले हफ्ते 'पठान' की बुकिंग खुलते ही थिएटर्स पैक होने लगे थे. कई सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में तो बुधवार यानी रिलीज वाले दिन के लिए फिल्म के कई शोज पूरी तरह भरे नजर आ रहे हैं. रिलीज करीब आते ही सोमवार और मंगलवार को जिस स्पीड से 'पठान' के टिकट बिक रहे हैं, वो लॉकडाउन से पहले की बड़ी फिल्मों को चैलेंज कर रही है.
बॉलीवुड के लिए अभी तक सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग ग्रॉस 26.90 करोड़ रुपये है, जो ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' से आया था. सैकनिल्क के डाटा के अनुसार, 'पठान' अभी तक एडवांस बुकिंग से 25.75 करोड़ का एडवांस ग्रॉस जुटा चुकी है. मंगलवार का दिन खत्म होने तक 'पठान' का एडवांस बुकिंग ग्रॉस 'वॉर' से काफी आगे नजर आएगा.
बॉलीवुड का टॉप ओपनिंग रिकॉर्ड बॉलीवुड का टॉप ओपनिंग कलेक्शन 'वॉर' के नाम है, जिसने 53.35 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन क्या था. अगर एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखे जाएं तो शाहरुख की फिल्म इस ओपनिंग को चैलेंज करती नजर आ सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर 'वॉर' का रिकॉर्ड बच भी गया तो भी 'पठान' का ओपनिंग कलेक्शन 47 से 50 करोड़ के बीच पहुंच सकता है.
अभी तक बॉलीवुड की टॉप ओपनिंग वाली फिल्में कुछ इस तरह हैं: 1. वॉर- 53.35 करोड़ रुपये 2. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान- 52.25 करोड़ रुपये 3. हैप्पी न्यू ईयर- 44.97 करोड़ रुपये 4. भारत- 42.30 करोड़ रुपये 5. प्रेम रतन धन पायो- 40.35 करोड़ रुपये
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.