राहुल गांधी को कांग्रेस के लोग ही गंभीरता से नहीं लेते हैंः नितिन गडकरी
Zee News
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ZEE के Future of Hindustan Conclave में सरकार के कामकाज, यूपी, उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष भी किया.
नई दिल्ली: हिंदुत्व के बारे में राहुल गांधी को सीरियसली नहीं लेना चाहिए, उन्हें इसके बारे में पता नहीं है. ये बात बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ZEE के Future of Hindustan Conclave में कही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी के लोग ही सीरियसली नहीं लेते हैं. Future of Hindustan Conclave में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान, कहा 'हमारी प्राथमिकता हमेशा विकास रहा है, सड़कों के विकास से ही देश का विकास संभव'
'हिंदुत्व राष्ट्रवाद की आत्मा' दरअसल, नितिन गडकरी से जब हिंदुत्व को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हिंदुत्व हमारे राष्ट्रवाद की आत्मा है, लेकिन हमने हिंदुत्व को हिंदू के साथ जोड़ने की बीच में गलती की है. हिंदू की विशेषता है कि वो सबको साथ में लेकर चलता है और वो किसी के खिलाफ नहीं है. भारतीय संस्कृति सब धर्म का सम्मान करती है.