राहुल गांधी की यात्रा शुरू होने में महज 5 दिन बाकी, 'मणिपुर सरकार ने अब तक नहीं दी अनुमति'
Zee News
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत इंफाल से होनी है. अब यात्रा के शुरू होने में महज पांच दिन समय शेष है लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिली है.
गुवाहाटी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा महज पांच दिन बाद शुरू होने वाली है. लेकिन उनकी इस यात्रा की शुरुआत को लेकर मणिपुर सरकार की तरफ से हरी झंडी नहीं मिल रही है. दरअसल 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की शुरुआत मणिपुर की राजधानी इंफाल से ही होनी है. इस संबंध में यात्रा शुरू करने की अनुमति अभी तक नहीं मिली है. राज्य सरकार ने कांग्रेस को सूचित किया है कि उसका आवेदन केंद्र को ‘अनुमोदन’ के लिए भेजा गया है.
More Related News