राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट 9 मार्च को करेगा सुनवाई
Zee News
राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर संरक्षण देने की मांग वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट 9 मार्च को सुनवाई करेगा. दरअसल, आज बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने CJI की बेंच से अपनी अर्जी पर जल्द सनवाई की मांग की, जिसके बाद चीफ जस्टिस एनवी रमना ने मामले को 9 मार्च के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश दिया.
नई दिल्ली: राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर संरक्षण देने की मांग वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट 9 मार्च को सुनवाई करेगा. दरअसल, आज बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने CJI की बेंच से अपनी अर्जी पर जल्द सनवाई की मांग की, जिसके बाद चीफ जस्टिस एनवी रमना ने मामले को 9 मार्च के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश दिया. गौरतलब है कि UPA के शासन में सेतु समुद्रम परियोजना (जहाजों के लिए रास्ता बनाने) के लिए राम सेतु तोड़ा जाना था लेकिन बाद में यह कार्रवाई रुक गई थी.
साल 2018 में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया था हलफनामा