![रामायण शो फेम दीपिका की तस्वीर पर हंगामा, एक्ट्रेस ने कर दी डिलीट, बताई वजह](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202205/dipika_school-sixteen_nine.jpg)
रामायण शो फेम दीपिका की तस्वीर पर हंगामा, एक्ट्रेस ने कर दी डिलीट, बताई वजह
AajTak
कहते हैं न कि पॉपुलैरिटी के साथ उसके साइड इफेक्ट्स भी आते हैं. सोशल मीडिया पर हर एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैन्स की नजर रहती है. दीपिका चिखलिया भी इन्हीं ट्रोल्स का शिकार हुईं. दीपिका चिखलिया ने जो फोटो स्कूल यूनिफॉर्म में पोस्ट की थी, उसमें वह हाथ में ड्रिंक का ग्लास लिए भी नजर आई थीं.
रामानंद सागर के एतिहासिक शो 'रामायण' में दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने 'सीता' का किरदार निभाया था. इसी से यह इतनी मशहूर हुईं कि 90 के दशक आजतक इन्हें भुला न पाए. लॉकडाउन के दौरान रामानंद सागर की 'रामायण' को एक बार फिर टीवी पर प्रसारित किया गया. सभी की पुरानी यादें ताजा हो गईं. दीपिका चिखलिया ने एक बार फिर पॉपुलैरिटी की सीढ़ियां चढ़ीं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस खूब एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने खुद की दोस्तों संग पार्टी करते हुए स्कूल यूनिफॉर्म में फोटो पोस्ट की. एक फोटो पोस्ट करना दीपिका चिखलिया को इतना भारी पड़ा कि उन्हें तस्वीर डिलीट करनी पड़ी और अपने फैन्स से माफी भी मांगनी पड़ी.
कहते हैं न कि पॉपुलैरिटी के साथ उसके साइड इफेक्ट्स भी आते हैं. सोशल मीडिया पर हर एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैन्स की नजर रहती है. दीपिका चिखलिया भी इन्हीं ट्रोल्स का शिकार हुईं. दीपिका चिखलिया ने जो फोटो स्कूल यूनिफॉर्म में पोस्ट की थी, उसमें वह हाथ में ड्रिंक का ग्लास लिए भी नजर आई थीं. लोगों का मानना था कि दीपिका चिखलिया अल्कोहल ले रही हैं.
एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी स्कूल यूनिफॉर्म में पोस्ट की फोटो को डिलीट करने के बाद दीपिका चिखलिया ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करना सही समझा. ई-टाइम्स संग बातचीत में दीपिका चिखलिया ने कहा, "मैं अपने फैन्स का दिल नहीं दुखाना चाहती थी. मुझे बुरा लग रहा है कि मैं ट्रोल्स के निशाने पर आई. मुझे बुरा लग रहा है कि मैंने अपने फैन्स के सेटिमेंट्स को हर्ट किया. मैं जानती हूं कि लोग मुझे बतौर सीता ही देखते हैं, बतौर दीपिका चिखलिया नहीं. मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मैं इस तरह एक फोटो के लिए ट्रोल हा जाऊंगी."
रामायण की सीता बनकर मिली पहचान, इन फिल्मों- टीवी शो में भी किया काम
फोटो में दीपिका चिखलिया ने व्हाइट शर्ट, स्कर्ट, स्नीकर्स और नेक टाई पहनी हुई थी. उन्होंने फोटो पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा था, "संडे के दिन स्कूल के लिए रवाना हो गई हूं." फोटो के डिलीट करने पर दीपिका चिखलिया ने कहा, "मैं क्यों न डिलीट करूं, जब मैं देख रही हूं कि लोग मेरे से नाराज हो गए हैं. दुनिया में पहले से ही बहुत कुछ हो रहा है. ऐसे में एक और समस्या मैं क्यों खड़ी करूं?" रामानंद सागर की 'रामायण' को रिलीज हुए 35 साल बीत गए हैं, आज भी लोग दीपिका चिखलिया को रियल लाइफ 'सीता' के रूप में देखते हैं. दीपिका चिखलिया को 'विक्रम और बेताल' और 'स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' में देखा गया है.