राजकुमार हिरानी ने दिया 'मुन्नाभाई 3' पर बड़ा हिंट, बोले 'डंकी खत्म हुई है तो पुरानी कहानियों का पिटारा खोलूंगा'
AajTak
राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' थिएटर्स में माहौल बनाए हुए है. शाहरुख खान के साथ हिरानी की ये फिल्म कमाई भी सॉलिड कर रही है. अब एक इंटरव्यू मने डायरेक्टर ने अपनी आइकॉनिक फिल्म 'मुन्नाभाई' के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने 'डंकी' खत्म होने के बाद अब पुरानी कहानियों पर लौटने की बात कही है.
शाहरुख खान के साथ 'डंकी' लेकर आए डायरेक्टर राजकुमार हिरानी इन दिनों कामयाबी का स्वाद ले रहे हैं. '3 इडियट्स', 'पी के' और 'संजू' जैसी शानदार फिल्में बना चुके हिरानी की नई फिल्म भी थिएटर्स में अच्छी चल रही है. शाहरुख के साथ उनकी इस फिल्म को क्रिटिक्स से तो मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला. मगर जनता को फिल्म की कहानी पसंद आ रही है.
हिरानी ने 20 साल पहले इंडियन सिनेमा को 'मुन्नाभाई' (2003) की आइकॉनिक कहानी दी थी. इस शानदार फिल्म की कामयाबी को आगे बढ़ाते हुए हिरानी ने इसका सीक्वल 'लगे रहो मुन्नाभाई' भी 3 साल के अंदर तैयार करके दर्शकों के सामने पेश कर दिया था. मगर तीसरी फिल्म के लिए जनता का इंतजार बहुत लंबा हो गया है.
मुन्नाभाई और सर्किट के किरदार इतने आइकॉनिक हैं कि लोगों की आम बातचीत का हिस्सा बन चुके हैं. और इसीलिए इनकी वापसी का इंतजार दर्शकों को बहुत बेसब्री से है. अब हिरानी ने तीसरी मुन्नाभाई फिल्म को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है, जिससे फैन्स बहुत एक्साइटेड हो जाएंगे.
'मुन्नाभाई 3' के लिए लिखी हैं 5 स्क्रिप्ट 'डंकी' की कामयाबी के बाद इंटरव्यू दे रहे राजकुमार हिरानी ने ए.एन.आई. से मुन्नाभाई 3 के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि उनके सामने सबसे बड़ा चैलेंज ये है कि पिछली दोनों फिल्मों की कामयाबी ने लेवल इतना ऊंचा कर दिया है कि इसे मैच कर पाना मुश्किल हो गया है. हिरानी ने बताया, 'मुन्नाभाई के साथ हमेशा मीरा स्ट्रगल ये रहा कि पिछली दो फिल्में इतनी अच्छी बन गई हैं कि मेरे पास 5 आधी लिखी स्क्रिप्ट्स अभी तक पड़ी हुई हैं.'
एक और 'मुन्नाभाई' बनाने का मन तो है राजकुमार हिरानी ने बताया कि 'मुन्नाभाई 3' को लेकर संजय दत्त से अक्सर उनकी बात होती रहती है. उन्होंने आगे कहा, 'मेरी अकसर बात होती रहती है संजू से. वो कहता है कि एक बनानी चाहिए. अभी ये 'डंकी' खत्म हुई है, तो अब मैं खोलूंगा पिटारा पुरानी कहानियों का. मन तो है एक मुन्नाभाई और बनानी है. पर कब, वो मुझे अभी नहीं पता.'
हिरानी 'मुन्नाभाई 3' से जुड़ी ठोस जानकारी फैन्स के साथ कब शेयर करेंगे ये तो देखने वाली बात होगी. मगर फ़िलहाल उनकी फिल्म 'डंकी' थिएटर्स में अच्छी कमाई कर रही है. 9 दिन में शाहरुख स्टारर इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 167 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.