राखी सावंत से मोनालिसा तक, भोजपुरी इंडस्ट्री की आइटम गर्ल रहीं ये एक्ट्रेसेस आज कहां हैं?
AajTak
करियर के स्ट्रगलिंग दिनों में इन्होंने अपने शानदार डांस से लोगों को सीटियां बजाने पर मजबूर किया था. लेकिन आज ये भोजपुरी इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. पर उनके चर्चे अभी भी होते हैं. बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ काम कर चुकीं ये एक्ट्रेसेज आज कहां हैं और क्या कर रही हैं. जानते हैं इन एक्ट्रेसेज के बारे में.
सिजलिंग अदाएं, किलर डांस और खूबसूरत हसीनाएं...भोजपुरी आइटम सॉन्ग में एक्ट्रेसेस का ये अंदाज आपने तो देखा ही होगा. ऐसी पावरफुल परफॉर्मेंस जो किसी का भी दिल धड़का दे. भोजपुरी सिनेमा में हिंदी इंडस्ट्री की नामी सेलेब्रिटी आइटम गर्ल रह चुकी हैं. जो आज बड़ी स्टार बन गई हैं.
संभावना सेठ ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस का जादू बिखेरा था. वे इस इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर आइटम डांसर रही हैं. उनके गाने टूक टूक देखे मोहे दिलवाले, उथेला दरदिया, चॉकलेट जवानी हिट रहे हैं. सफल करियर को जी रहीं संभावना ने 2016 में शादी के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री को बाय कह दिया. अब वे एक यूट्यूबर हैं और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आती हैं.