)
'राक्षस' पति ने 10 साल तक 72 लोगों से कराया अपनी पत्नी का रेप, ड्रग्स देकर दरिंदगी को देता था अंजाम
Zee News
Man drug 72 year old wife: पुलिस ने बताया कि 72 पुरुषों ने 92 बार बलात्कार किया, जिनमें से 51 की पहचान हो चुकी है. 26 से 74 वर्ष की आयु के आरोपी पुरुषों ने 72 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार किया.
France Shocker: 71 वर्षीय फ्रांसीसी सेवानिवृत्त डोमिनिक पी का मुकदमा सोमवार को एविग्नन में शुरू हुआ, जहां उन पर अपनी पत्नी को बार-बार नशीला पदार्थ देने और एक दशक के अंतराल में लगभग 70 पुरुषों से 90 से अधिक बार बलात्कार कराने आरोप हैं. इस चौंकाने वाले मामले ने पूरे फ्रांस में व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया है. लगभग एक दशक तक चले इस मामला का पता 2020 चला, जब खुलासा हुआ कि उनके 71 वर्षीय पति ने उन्हें नशीला पदार्थ दिया और कई पुरुषों को पत्नी की जानकारी के बिना उनका यौन शोषण करने की अनुमति दी. 71 वर्षीय EDF के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं.