राकेश झुनझुनवाला के हाथ लगाते ही इस शेयर ने पकड़ी ‘रफ्तार’, चल रही मुनाफावसूली!
AajTak
शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला इन दिनों कई सरकारी बैंकों और कंपनियों में निवेश कर रहे हैं. हाल में उन्होंने एक सरकारी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई तो 5 दिन से धीमे पड़े उस कंपनी के शेयर ने रफ्तार पकड़ ली. पढ़ें पूरी खबर...
शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला (Big Bull Rakesh Jhunjhunwala) जिस कंपनी के शेयर में निवेश करते हैं. वो एक नई रफ्तार पकड़ने लगता है. हाल में राकेश झुनझुनवाला ने सरकारी कंपनियों और बैंकों के शेयर में बड़ा निवेश करना शुरू किया है.
विदेशी वीज़ा रद्द होने से भारतीयों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पिछले एक साल में करीब ₹662 करोड़ की राशि डूब गई. न्यू ज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों ने सबसे ज्यादा वीज़ा रद्द किए. न्यू ज़ीलैण्ड ने 32%, ऑस्ट्रेलिया ने 30%, ब्रिटेन ने 17% और अमेरिका ने 16% भारतीयों के वीज़ा रद्द किए. इसके अलावा, शंघन वीज़ा रद्द होने से भी बड़ा नुकसान हुआ. वीज़ा रद्द होने पर न केवल वीज़ा फीस, बल्कि होटल और हवाई टिकट का पैसा भी डूब जाता है.