रविवार को Brahmastra से पीछे होगी 'द कश्मीर फाइल्स', सिर्फ साउथ में कमाए अक्षय-अजय की फिल्मों से ज्यादा
AajTak
रणबीर और आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' जोरदार कमाई कर रही है. रिलीज के समय फिल्म को लेकर जिस तरह का माहौल था, उससे किसी ने भी अंदाजा नहीं लगाया था कि इसकी कमाई इतनी बेहतरीन होगी. अब हाल ये है कि बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स की फिल्मों ने जितनी कमाई की, 'ब्रह्मास्त्र' उससे ज्यादा तो सिर्फ साउथ में कमा चुकी है.
अयान मुखर्जी के अस्त्रवर्स की शुरुआत शानदार हुई है और उनके फैंटेसी यूनिवर्स की पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' बॉक्स ऑफिस (Brahmastra Box Office Collection) पर जोरदार कमाई कर रही है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म को लेकर, रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिव माहौल हो गया था.
जिस तरह 'ब्रह्मास्त्र' के बायकॉट वाले हैशटैग हर दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए, उससे एक बार को तो ऐसा लगा मानो अब फिल्म डूब जाएगी. लेकिन इस नेगेटिव माहौल और क्रिटिक्स के मिले जुले रिव्यू से लड़ते हुए 'ब्रह्मास्त्र' ने थिएटर्स में जोरदार शुरुआत की. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपने दूसरे वीकेंड के बीच है और शनिवार को फिल्म ने एक बार फिर से जोरदार कलेक्शन करते हुए 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये फिल्म का इंडिया कलेक्शन (Brahmastra India Collection) है. 'ब्रह्मास्त्र' असली कमाल रविवार को करने वाली है.
'द कश्मीर फाइल्स' होगी पीछे विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' अभी तक 2022 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है. अनुपम खेर स्टारर फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 341 करोड़ रुपये का लाइफटाइम ग्रॉस कलेक्शन (The Kashmir Files Collection) किया था. बॉक्स ऑफिस ट्रेंड का गणित कह रहा है कि रविवार को, दूसरा वीकेंड खत्म होने के बाद 'ब्रह्मास्त्र' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Brahmastra Worldwide Collection) 350 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने वाला है. थिएटर्स में रविवार, 'ब्रह्मास्त्र' का 10वां दिन है. एक हफ्ते में ही 'ब्रह्मास्त्र' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
साउथ में भी दमदार कमाई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शनिवार तक 199 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी 'ब्रह्मास्त्र' का सबसे बड़ा हासिल है साउथ की मार्केट्स में इसकी कमाई. 9 दिन में 'ब्रह्मास्त्र' ने साउथ के मार्केट्स में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है. इस कलेक्शन का हिसाब कुछ इस तरह है:
आंध्र प्रदेश/ तेलंगाना (AP/TG)- 26.80 करोड़ कर्नाटक- 13.25 करोड़ रुपये तमिलनाडु- 8 करोड़ केरल- 2.47 करोड़
बड़े बॉलीवुड स्टार्स की फिल्में और 'ब्रह्मास्त्र' 2022 में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स को बॉक्स ऑफिस पर बहुत तगड़ा संघर्ष करना पड़ा है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के किंग कहे जाने वाले अक्षय कुमार और टॉप कलेक्शन करने वाले स्टार्स में शामिल अजय देवगन की फिल्में भी इस साल कमाल नहीं कर पाईं.