रजनीकांत, विजय से लेकर सूर्या तक, 8 महीने में तमिल स्टार्स की ये 10 धांसू फिल्में करेंगी धमाका
AajTak
तमिल फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा से काफी क्रिएटिव और दिमाग हिला देने वाली बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता रहा है. लेकिन बॉलीवुड या तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की तरह, धमाकेदार बॉक्स ऑफिस हिट्स देने में तमिल इंडस्ट्री उतनी रेगुलर नहीं रही है. पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर दमदार मौजूदगी दर्ज कराने के बाद, इस साल तमिल इंडस्ट्री पूरे असलहे के साथ तैयार है.
तमिल फिल्मों को क्रिएटिव, स्टाइलिश सिनेमेटिक अंदाज और आईडियाज में एक्स्परिमेंट के लिए ज्यादा जाना जाता है. साइंस फिक्शन जैसे जॉनर में तमिल फिल्मों जितनी पकड़ शायद ही किसी और इंडस्ट्री में हो. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी हिट्स और रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े जुटाने के मामले में तमिल इंडस्ट्री को बाकियों जितना मजबूत नहीं माना जाता.
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जब भी सभी इंडस्ट्रीज की तुलना होती है तो तमिल इंडस्ट्री की तरफ से सबसे बड़े कलेक्शन अधिकतर रजनीकांत की फिल्मों के ही मिलते हैं. जबकि बॉलीवुड और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री, जबरदस्त कमाई के मामले में पिछले कुछ सालों से एक दूसरे को आगे-पीछे करते हुए सबसे ऊपर रहते हैं. मगर 2022 में तमिल फिल्मों की कमाई ने सभी को हैरान कर दिया. पिछले साल इंडियन बॉक्स ऑफिस की टॉप 5 फिल्मों में से सिर्फ तमिल इंडस्ट्री से ही दो फिल्में शामिल थीं (पोन्नियिन सेल्वन 1 और विक्रम). जबकि तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ इंडस्ट्री से एक-एक फिल्में इस लिस्ट में पहुंचीं. पिछले साल वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 200 करोड़ का आंकड़ा तमिल इंडस्ट्री ने 4 बार पार किया, जबकि तेलुगू में RRR के अलावा कोई और फिल्म यहां नहीं पहुंचीं. विदेशों में ज्यादा पॉपुलर मानी गई हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने पिछले साल 200 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में दीं.
तमिल इंडस्ट्री की लेटेस्ट रिलीज 'पोन्नियिन सेल्वन 2' इस समय बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. 3 दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ से ज्यादा हो चुका है. इस फिल्म के साथ, इस साल तमिल इंडस्ट्री से 3 फिल्में वर्ल्डवाइड 150 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी हैं. बॉलीवुड ने भी अभी तक 150 करोड़ कमाने वाली इतनी ही फिल्में दी हैं. जबकि तेलुगू इंडस्ट्री फिलहाल दोनों से पीछे है. जहां बॉलीवुड इस साल अपने टॉप स्टार्स के साथ बड़ी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पावर साबित करने को तैयार दिख रहा है, वहीं तमिल इंडस्ट्री की फायर-पावर भी जोरदार नजर आ रही है.
सबसे बड़ी बात ये है कि रजनीकांत की फिल्म भी इस साल बड़े पर्दे पर होगी, यानी बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने का पूरा चांस है. आइए बताते हैं इस साल आने वाली उन तमिल फिल्मों के बारे में, जिनमें टॉप स्टार्स के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की पूरी पावर है:
जापान (Japan)
'पोन्नियिन सेल्वन' और 'कैथी' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुके कार्थी की अगली फिल्म 'जापान है'. अपनी 25वीं फिल्म में वो डायरेक्टर राजकुमार पेरियास्वामी के साथ काम कर रहे हैं. 'जापान' में कार्थी के डबल रोल करने की रिपोर्ट्स हैं और इसे एक हाईस्ट यानी ठगी पर बेस्ड क्राइम थ्रिलर बताया जा रहा है. फिल्म का जो फर्स्ट लुक शेयर किया गया है, उसके हिसाब से इसका स्केल बहुत ग्रैंड है और फील इंटरनेशनल है. 'जापान' की रिलीज डेट टल चुकी है और अब माना जा रहा है कि जुलाई से सितंबर के बीच ये बड़ी स्क्रीन्स पर आ सकती है.