![यौन शोषण से टूटा कॉन्फिडेंस, छूटा 'सुपरमैन' का रोल, लाइमलाइट से हुआ दूर... अब ऑस्कर के टॉप 5 की दौड़ में है ये स्टार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202303/brendan_fraser_comeback_story-sixteen_nine.jpg)
यौन शोषण से टूटा कॉन्फिडेंस, छूटा 'सुपरमैन' का रोल, लाइमलाइट से हुआ दूर... अब ऑस्कर के टॉप 5 की दौड़ में है ये स्टार
AajTak
इंडियन जनता ने हॉलीवुड फिल्म 'द ममी' खूब देखी. इस फ्रैंचाइजी में तीन फिल्में बनीं और तीनों ने इंडिया में भी सॉलिड कमाई की. हीरो रिक ओ'कॉनल के एडवेंचर और 'ममी' के सामने डटकर लड़ना, बहुत लोगों के बचपन का हिस्सा रहा है. ये किरदार निभाने वाले ब्रेंडन फ्रेजर कई सालों तक जैसे कहीं गायब हो गए थे. अब वो ऑस्कर अवार्ड जीतने से बस एक कदम दूर हैं.
पिछले साल सितंबर में हुए वेनिस फिल्म फेस्टिवल में डैरेन अरोनोस्की की फिल्म 'द व्हेल' की एक स्क्रीनिंग हुई. फिल्म में एक ऐसे प्रोफेसर की कहानी थी जो दुनिया से कटा हुआ था. फिल्म खत्म हुई तो थिएटर में लोग सीटों से खड़े होकर ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाए. दुनियाभर के बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में अच्छी फिल्मों को ऐसा स्टैंडिंग ओवेशन मिलती रहती है, इसमें कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है. बड़ी बात ये है कि लोग पूरे 6 मिनट तक खड़े होकर ताली बजाते रहे.
'द व्हेल' में दुनिया से अलग-थलग रहने वाले प्रोफेसर का किरदार एक्टर ब्रेंडन फ्रेजर ने निभाया है. फिल्म देखने वाले उनकी परफॉरमेंस के रंग में खो चुके थे. वेनिस फिल्म फेस्टिवल से जो वीडियो वायरल हुआ उसमें स्टैंडिंग ओवेशन के समय कई लोग ताली बजाते हुए रोते भी दिख रहे हैं. और भरी आंखों के साथ इस सम्मान को स्वीकारते हुए ब्रेंडन फ्रेजर भी आपको दिख जाएंगे.
लोगों से मिल रहे इस भावुक सम्मान की एक वजह ये भी थी कि रियल लाइफ में खुद ब्रेंडन भी पिछले कई सालों से जैसे गायब से हो गए थे. अब 'द व्हेल' फिल्म के इसी रोल को निभाने के लिए ब्रेंडन ऑस्कर के टॉप 5 में शामिल हैं. और अगर बात बन गई, तो अब से बस कुछ ही घंटों बाद होने वाली सेरेमनी में वो ऑस्कर ट्रॉफी के साथ भी दिख सकते हैं.
एक खोया हुआ सितारा अगर आपको लग रहा है कि आप एक समय बड़े हॉलीवुड स्टार रहे ब्रेंडन फ्रेजर को नहीं पहचानते, तो शायद आप गलत हों. केबल टीवी के दौर में हॉलीवुड की गिनी चुनी हॉलीवुड फिल्में देखने वाले इंडियन लोग भी 'द ममी' फिल्म को नहीं भूल सकते, जिसके हीरो ब्रेंडन थे. वेनिस फिल्म फेस्टिवल में मिली शानदार स्टैंडिंग ओवेशन के बाद उन्हें 'द व्हेल' के लिए कई इंटरनेशनल अवार्ड शोज में 'बेस्ट एक्टर' का अवार्ड भी मिला.
ऐसे ही, जनवरी में 'क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड' में 'बेस्ट एक्टर' का अवार्ड लेते हुए ब्रेंडन ने डायरेक्टर डैरेन अरोनोस्की को शुक्रिया अदा करते हुए कहा- 'मैं कहीं जंगल में खो गया था और शायद मुझे कोई सुराग पीछे छोड़ते चलना चाहिए था. लेकिन आपने मुझे खोज लिया.'
'हॉलीवुड स्टार' ब्रेंडन फ्रेजर 1992 में आई कॉमेडी फिल्म 'Encino Man' में ब्रेंडन ने एक प्राचीन आदिमानव का किरदार निभाया, जो बर्फ में जमा मिलता है. अपना पहला लीड रोल कर रहे ब्रेंडन को, एक मॉडर्न दुनिया में एडजस्ट करते देखना जनता के लिए बहुत मजेदार था. फिल्म बहुत बड़ी हिट नहीं थी, मगर ब्रेंडन को खूब पसंद किया गया. उनकी अगली कुछ फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं और अगली कामयाबी 1997 में आई 'जॉर्ज ऑफ द जंगल' से मिली. जंगलों में जानवरों के बीच बड़े हुए एक आदमी की ये कहानी, जाने-माने फिक्शनल किरदार टार्जन पर एक स्पूफ की तरह थी. पहले ही वीकेंड में ब्रेंडन की ये फिल्म दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी.