'ये लोग वोट के लिए देश को बेच देंगे', अखिलेश यादव पर क्यों भड़के गिरिराज सिंह?
Zee News
गिरिराज सिंह ने कहा कि अयोध्या में अगर कोई मुस्लिम बच्ची से रेप करेगा तो अखिलेश यादव उसके समर्थन में खड़े हो जाएंगे, क्योंकि उन्हें मुसलमानों का वोट लेना है.
बेगूसराय. कन्नौज में नाबालिग से रेप मामले में सपा नेता नवाब सिंह यादव का पीड़िता से डीएनए मैच हो गया है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को समाजावदी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ये लोग बलात्कारियों के समर्थन में खड़े रहते हैं. ये वोट के लिए देश को बेचने वाले लोग है. अखिलेश यादव 'मीठा-मीठा' 'गट गट' और 'तीता-तीता' 'थू -थू' कर रहे हैं.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.