'यार तू किसी की तरह दिखता है', अनिल ग्रोवर के ऑडिशन में कंफ्यूज हो जाते थे कास्टिंग डायरेक्टर
AajTak
अनिल ग्रोवर हाल ही में फिल्म डंकी में एक अहम किरदार निभाते नजर आए थे. अनिल के काम को फैंस व क्रिटिक्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में शाहरुख खान और राजकुमार संग काम करने के एक्सपीरियंस पर अनिल हमसे बातचीत करते हैं.
एक्टर अनिल ग्रोवर हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म डंकी में नजर आए थे. एक एक्टर के अलावा अनिल की पहचान ये भी है कि वो जाने माने कॉमेडियन व एक्टर सुनील ग्रोवर के छोटे भाई हैं. अनिल हमसे अपने करियर प्लान्स और जर्नी पर बातचीत करते हैं.
डंकी में काम की तारीफ
अपने रोल पर बोलते हुए वो कहते हैं- बहुत खुशी होती है. किसी भी किरदार को पूरा करने के पीछे बहुत मेहनत लगती है. आपने उस किरदार को दो से ढाई साल दिए हैं. ऐसे में लोग किरदार को पसंद कर रहे हैं और उसकी चर्चा हो रही है, तो गर्व महसूस होता है. बड़ी फिल्मों में काम करने का फायदा यही होता है कि एक एक्टर के लिए बहुत से मौके खुलते हैं. राजकुमार हिरानी जैसे डायरेक्टर की फिल्म, जहां एक्टर शाहरुख खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बमन ईरानी जैसे नाम हों, तो उसकी पहुंच बढ़ जाती है. ऐसे में एक एक्टर के तौर पर आपकी पहचान बढ़ती है. आपको मौके तो मिलते हैं. मेरी तो उम्मीद यही है कि अब काम ज्यादा से ज्यादा मिलें. हालांकि एक मजेदार बदलाव यही आया है कि अब मैं लिफ्ट से जाता हूं, तो गार्ड मुझे पहचानते हुए गुड मॉर्निंग जरूर बोलता है. लोगों के कॉल्स भी आ रहे हैं और काम की तारीफ कर रहे हैं.
शाहरुख ऐसे ही सुपरस्टार नहीं हैं इस फिल्म से टेकअवे पर अनिल कहते हैं, 'राजकुमार हिरानी संग काम करने के एक्सपीरियंस को मैं बयां नहीं कर सकता. मैं तो सेट पर कई बार खुद को कचोटता था कि क्या वाकई में मैं काम कर रहा हूं या कोई सपना सा चल रहा है. जहां मेरे साथ द ग्रेट शाहरुख खान भी खड़े हैं. यह बहुत बड़ी बात होती है.' फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहते हैं, मुझे याद है एक सीन के दौरान मुझे जमीन पर नैचुरल तरीके से गिरना था. पता नहीं इस सीन को पूरा करने में काफी दिक्कत हो रही थी. कई सारे री-टेक्स हो चुके थे. शाहरुख ये सब देखकर वैनिटी से बाहर आए. उन्होंने अपने किसी टीम को बोलकर अपनी वैनिटी से नी-पैड(knee pads) मंगवाया, फिर खुद ही शाहरुख सर ने मुझे वो पहनवाया. वो बहुत ही इमोशनल मोमेंट था. ऐसे ही शाहरुख सुपरस्टार नहीं कहलाते हैं, वो सेट पर अपने को-स्टार्स को लेकर बहुत ही केयरिंग रहते हैं. हालांकि सेट पर तो वैसे कई दिलचस्प किस्से रहे हैं, यह कभी नहीं भूल सकता.
कई फिल्मों से हुआ हूं रिप्लेस अनिल की फिल्मोग्राफी बहुत ही लिमिटेड सी है. अपने लेट डेब्यू व फिल्मों के सिलेक्शन को लेकर अनिल कहते हैं, देखिए, मैं एक बहुत ही छोटे से कस्बे से आता हूं. मैं दिल्ली में ग्रैजुएशन के दौरान थिएटर से जुड़ा. वहां थिएटर्स में काफी सक्रिय रहा. फिर मुंबई आकर मैंने रेडियो से अपने करियर की शुरुआत की, यहां मैं रेडियोस्टेशन में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहा था. उसके बाद राजकुमार संतोषी जी के यहां बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर मैंने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की शुरुआत की. यहां से मुझे अतरंगी रे का ऑफर आया. फिर बीच में कोरोना आ गया था, तो काम मिलना वैसे भी मुश्किल हो गया था. कई बार तो ऐसा भी हुआ कि मैं फिल्मों के लिए साइन हो गया, फिर मुझे यह कहकर रिप्लेस किया गया कि किसी पॉप्युलर एक्टर ने उस फिल्म के लिए हामी भर दी है. रिप्लेस होना, दुख देता है. आपका दिल टूटता है. लॉकडाउन के दौरान ही डंकी का ऑफर आया और उस फिल्म से लगभग ढाई साल तक जुड़ा रहा था.
अनिल आगे कहते हैं, 'सबसे मजा ऑडिशन के वक्त आता है. चूंकि मैं थोड़ा भाई की तरह दिखता हूं, तो जब भी ऑडिशन के लिए जाऊं, तो कास्टिंग डायरेक्टर यही कहते हैं कि यार, तू किसी की तरह दिखता है, लेकिन याद नहीं आ रहा. किसी से तो शक्ल मिलती है. मैं उन्हें यही कहता था कि आप ही करोड़पति खेल लो. फिर जब नाम बताता हूं, तो वो समझ जाते हैं कि मैं सुनील ग्रोवर का भाई हूं.'
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.