याद रहेगा वो शपथ समारोह... जब मोदी ने गहलोत को लगाया गले, पूरे देश में हुई थी चर्चा
Zee News
Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान में बीते कई सालों से यह परंपरा चली आ रही है कि धुर विरोधी नेता भी शपथ समारोह में शामिल होते हैं. साल 2018 में गहलोत वसुंधरा राजे को हटाकर सीएम बने थे, फिर भी वसुंधरा ने गहलोत के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी.
नई दिल्ली: Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान में आज भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इस दौरान कई बड़े दिग्गज मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा समेत कई दिग्गज उपस्थित रहे. लेकिन सबसे अधिक पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी चर्चा में रही. दरअसल, राजस्थान में बीते कई सालों से यह परंपरा चली आ रही है कि धुर विरोधी नेता भी शपथ समारोह में शामिल होते हैं. साल 2018 में गहलोत वसुंधरा राजे को हटाकर सीएम बने थे, फिर भी वसुंधरा ने गहलोत के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?