
यहां मिले हैं प्लास्टिक के पत्थर, जानें क्यों इंसान और कुदरत दोनों के लिए है चुनौती
Zee News
साउथ अमेरिका महाद्वीप के एक बड़े देश ब्राजील (Brazil) से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां के त्रिनडेड आइलैंड पर वैज्ञानिकों को प्लास्टिक के पत्थर मिले हैं. प्लास्टिक के इन पत्थरों के मिलने के बाद वैज्ञानिकों ने इसके ऊपर अपनी रिसर्च प्रक्रिया शुरू कर दी है.
नई दिल्लीः साउथ अमेरिका महाद्वीप के एक बड़े देश ब्राजील (Brazil) से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां के त्रिनडेड आइलैंड पर वैज्ञानिकों को प्लास्टिक के पत्थर मिले हैं. प्लास्टिक के इन पत्थरों के मिलने के बाद वैज्ञानिकों ने इसके ऊपर अपनी रिसर्च प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इस मामले में अभी तक जो जांच निकलकर सामने आई है. उसके तहत वैज्ञानिकों ने इसे मानव जन-जीवन के लिए काफी खतरनाक बताया है. साथ ही इसके उत्पन्न होने का मुख्य कारण मानवों की ओर से फैलाई जा रही गंदगी और प्रदूषण को ठहराया है.