![यमन: सोशल मीडिया पर बिना हिजाब के डाली फोटो, हूती विद्रोहियों ने किया अगवा, अब वर्जिनिटी टेस्ट कराएंगे!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/08/820627-image-2021-05-08t232046.774.jpg)
यमन: सोशल मीडिया पर बिना हिजाब के डाली फोटो, हूती विद्रोहियों ने किया अगवा, अब वर्जिनिटी टेस्ट कराएंगे!
Zee News
हिजाब के बिना तस्वीरें खिंचवाने को लेकर ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा अगवा की गई 20-वर्षीय मॉडल का जबरन वर्जिनिटी टेस्ट कराया जा सकता है.
सना: यमन में हूती विद्रोहियों ने एक मॉडल को अगवा कर लिया है. मॉडल की उम्र बीस साल है और उनका नाम यमनी इंतिसार अल-हम्मादी है. होता विद्रोहियों ने उनपर बिना हिजाब की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने का आरोप लगाया है और चरित्र हीन कहते हुए अगवा कर लिया है. जानकारी सामने आ रही है कि हूती विद्रोही उस मॉडल का वर्जिनिटी टेस्ट कराने की तैयारी कर रहे हैं, इसके बाद ही वो उसकी रिहाई पर कोई फैसला लेंगे. रॉयटर्स ने एमनेस्टी इंटरनेशनल के हवाले से इसके बारे में जानकारी दी है कि हिजाब के बिना तस्वीरें खिंचवाने को लेकर ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा अगवा की गई 20-वर्षीय मॉडल का जबरन वर्जिनिटी टेस्ट कराया जा सकता है.More Related News