
मौसम की जानकारी दे रही थी एंकर, तभी पीछे स्क्रीन पर चलने लगा कुछ ऐसा; मच गया बवाल
Zee News
महिला एंकर लाइव टीवी पर मौसम की जानकारी दे रही थी, तभी अचानक पीछे स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चलने लगा. एंकर को पता ही नहीं चला कि पीछे क्या हो रहा है. बाद में जब किसी का ध्यान गया तो वीडियो बंद किया गया. चैनल ने इस गलती के लिए माफी मांग ली है.
वॉशिंगटन: अमेरिका में एक फीमेल न्यूज एंकर (Female US News Anchor) मौसम की जानकारी (Weather Report) दे रही थी, तभी पीछे स्क्रीन पर कुछ ऐसा चलने लगा कि बवाल मच गया. बाद में इसके लिए न्यूज चैनल ने अपने दर्शकों से माफी मांगी. दरअसल, जिस समय एंकर ने मौसम के बारे में बताना शुरू किया, पीछे स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चलने लगा. एंकर को पता ही नहीं चला कि पीछे क्या हो रहा है. कुछ देर बाद जब किसी का ध्यान गया, तो तुरंत वीडियो बंद किया गया.
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘KREM न्यूज’ की एंकर कोडी प्रॉक्टर (Cody Proctor) मौसम पर बात कर रही थीं. वो गर्मी का जिक्र करते हुए कह रही थीं कि ऐसा कब तक चलेगा, तभी पीछे स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चालू हो गया. कोडी को पता ही नहीं चला कि पीछे क्या हो रहा है और वो अपनी बात कहती रहीं. कुछ ही देर में चैनल को शिकायती फोन आने शुरू हो गए. आनन-फानन में वीडियो बंद किया गया और बाद में चैनल ने इसके लिए अपने दर्शकों से माफी मांगी.