![मोनोक्रोम फोटोज से Nia Sharma ने हाई किया इंटरनेट का टेंपरेचर, 'Phoonkle' की सक्सेस के लिए फैंस को कहा 'थैंक्यू'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/nia_0-sixteen_nine.jpg)
मोनोक्रोम फोटोज से Nia Sharma ने हाई किया इंटरनेट का टेंपरेचर, 'Phoonkle' की सक्सेस के लिए फैंस को कहा 'थैंक्यू'
AajTak
नए फोटोज में निया शर्मा व्हाइट क्रॉप शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं. मोनोक्रोम फोटोज में निया शर्मा किलर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. फोटोज में निया के एक्सप्रेशंस, उनका लुक, एटीट्यूट, पोज हर चीज ऑन पॉइंट हैं. निया फोटोज में बेहद गॉर्जियस और स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं.
निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट सिजलिंग और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. निया का स्टाइल स्टेटमेंट, मेकअप और फैशन सेंस हमेशा ही चर्चा में रहता है. लेकिन इन दिनों एक्ट्रेसेस अपने नए गाने 'फूंक ले' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी के साथ निया के इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन फॉलोअर्स भी हो गए हैं. इस खुशी के मौके पर निया शर्मा ने फैंस संग अपनी सुपर सेक्सी फोटोज शेयर की हैं.
More Related News