'मैं प्यार और सेक्स को बराबर नहीं समझती', ऐसा क्यों बोलीं आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल
AajTak
बॉलीवुड की दुनिया से दूर, योग साधना में लीन होने वाली अनु ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वो अपनी लाइफ में हमेशा ओपन रही हैं. और प्यार को बहुत अलग तरह से देखती हैं. हाल ही में एक बातचीत में अनु ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की, उन्होंने कहा- मेरी आशिकी को क्या हो गया?
90 के दशक में आई आशिकी फिल्म से हर दिल की धड़कन बनी अनु अग्रवाल को आज भी लोग पसंद करते हैं. नेशनल क्रश के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस ने 2001 में ऐलान किया था कि उन्होंने सन्यास ले लिया है. वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनु ने कहा कि वो इंटीमेसी को प्यार के बराबर नहीं मानती हैं.
बॉलीवुड की दुनिया से दूर, योग साधना में लीन होने वाली अनु ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वो अपनी लाइफ में हमेशा ओपन रही हैं. और प्यार को बहुत अलग तरह से देखती हैं. बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में अनु ने कहा- मेरी आशिकी को क्या हो गया? मैं बहुत खुले विचार वाली लड़की हूं. मैं हमेशा से ही एक ओपन पर्सन रही हूं. प्यार की बात करें तो कोई नहीं जानता कि आगे क्या होने वाला है, फ्यूचर में क्या लिखा है.
अलग है प्यार और इंटीमेसी
अनु का 1999 में एक कार एक्सीडेंट हुआ था. जिसके बाद वो 29 दिनों तक कोमा में रही थीं. अनु फिलहाल एक मेंटन हेल्थ फाउंडेशन चलाती हैं. बातचीत में अनु ने कहा- मेरी सेक्शुअल जरूरतें बहुत पहले ही खत्म हो चुकी हैं. मुझे इन (NGO के) बच्चों से इतना प्यार मिला है. ये सबसे पवित्र और मासूम प्यार है. मेरी जिंदगी में प्यार की जरूरत बहुत पहले ही पूरी हो चुकी है. ये शारीरिक संबंध की बात नहीं है. वो तो कभी का खत्म हो गया था. वो प्यार नहीं है. प्यार का जो कॉन्सेप्ट है वो बदल चुका है. प्यार छोटी-छोटी बातों में भी मिल जाता है. मैं प्यार और सेक्स को एक बराबर नहीं समझती.
इंडियन आइडल विवाद
अनु अग्रवाल हाल ही में इंडियन आइडल शो पर नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने कम्प्लेंट भी की थी कि शो ने उनके सीन्स को कट कर दिया है. इस पर काफी विवाद भी हुआ था. अनु ने चैनल पर इल्जाम लगाते हुए कहा था कि- मैं स्टेज पर गई और लोग तालियां बजाने लगे. ये कंप्लीट ग्रैटिट्यूड था. मैं भगवान के बारे में सोच रही थी. कुमार सानू ने ताली बजाई, सभी खड़े हुए और तालियां बजाईं. ये सब डिलीट कर दिया गया. मैं डिफेंसिव जोन में नहीं जाना चाहती हूं. चैनल को भी इसके लिए ब्लेम करने की मेरी इच्छा नहीं है. मैं सेल्फ मेड और सेल्फ हील गर्ल हूं.