!['मैं ऑडिशन देना चाहती हूं', जाह्नवी कपूर ने विजय सेतुपति को कॉल कर मांगा काम, बताया कैसे कर दिया नाराज](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/janhvi_vijay-sixteen_nine.jpg)
'मैं ऑडिशन देना चाहती हूं', जाह्नवी कपूर ने विजय सेतुपति को कॉल कर मांगा काम, बताया कैसे कर दिया नाराज
AajTak
जाह्नवी ने बताया कि वो जूनियर एनटीआर, और विजय सेतुपति के साथ काम करना चाहती हैं. यही नहीं उन्होंने विजय सेतुपति की फिल्म नानम राउडी कई बार देखी हैं. जाह्नवी ने बताया कि वो विजय की कितनी बड़ी फैन हैं और उन्होंने ये फिल्म करीब 100 बार देखी होगी. उन्हें फिल्म के डायलॉग तक याद हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो साउथ की फिल्म करने के लिए कितनी बेचैन हैं. वहीं जाह्नवी ने ये भी बताया कि किन साउथ एक्टर्स के साथ वो स्क्रीन शेयर करना चाहती हैं. जाह्नवी की लिस्ट में तमाम साउथ सुपरस्टार्स से लेकर विजय सेतुपति का नाम भी शामिल है. इतना ही नहीं जाह्नवी ने एक्टर को फिल्म करने के लिए अप्रोच भी किया है.
विजय सेतुपति की फैन जाह्नवी साउथ पोर्टल गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी ने वहां कि फिल्मों और एक्टर्स के लिए प्यार जताया. साउथ फिल्मों के लिए इंटरेस्ट शो करते हुए जाह्नवी ने मूवी में काम करने की भी इच्छा जताई. जाह्नवी ने बताया कि वो जूनियर एनटीआर, और विजय सेतुपति के साथ काम करना चाहती हैं. यही नहीं उन्होंने विजय सेतुपति की फिल्म नानम राउडी कई बार देखी हैं. जाह्नवी ने बताया कि वो विजय की कितनी बड़ी फैन हैं और उन्होंने ये फिल्म करीब 100 बार देखी होगी. उन्हें फिल्म के डायलॉग तक याद हैं.
बातचीत के दौरान जाह्नवी ने कहा कि- वो दिल से चाहती हैं कि साउथ फिल्मों में काम करें. इसलिए उन्होंने विजय सेतुपति को कॉल भी किया था. पूछने पर कि क्या बात हुई तो जाह्नवी ने बताया कि- मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं. मुझे पता चला कि किसी के पास उनका नंबर है. तो मैंने कॉल किया और मैंने कहा हेलो सर, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. अगर आपके पास मेरे लिए कुछ भी हो तो मैं जरूर ऑडिशन देना चाहुंगी. मुझे सच में आपके साथ काम करना है.
ऑफेंड हुए विजय सेतुपति
जाह्नवी से जब पूछा गया कि विजय ने इस पर क्या रिएक्शन दिया तो एक्ट्रेस ने बताया- उन्होंने कुछ नहीं कहा, बस अइयो...अइयो.. बोल रहे थे. मुझे नहीं पता कि वो भड़क गए या शर्मा गए थे. लेकिन वो सरप्राइज जरूर हो गए थे. क्योंकि मैं इतनी एक्साइटमेंट में बोल रही थी तो उन्होंने कुछ नहीं कहा.
इसके बाद जाह्नवी ने जूनियर एनटीआर के बारे में बात करते हुए कहा कि- अगर मैं उनकी बात करती रही ना तो पक्का वो रोकने वाले आदेश दे देंगे. मुझे लगता है वो एक जोश ले आते हैं, जब भी जूनियर एनटीआर स्क्रीन पर आते हैं. जैसे कोई पावर आ जाती हो. मुझे नहीं पता ये उनका स्वैग है, या उनकी टाइमिंग, या दर्शकों का प्यार, उनका चार्म, पर कुछ है, जिस पर मैं बात करती रह सकती हूं. मैं एक स्टॉकर की तरह बात कर रही हूं.