
मुस्लिम परिवार पर हमले को लेकर बोले ट्रूडो,'नफरत की वजह से अंजाम दिया गया जुर्म'
Zee News
कनाडा में एक शख्स ने अपने ट्रक से जानबूझ कर एक मुस्लिम परिवार के पांच लोगों को टक्कर मारी थी. वारदात में परिवार के चार मेंबर्स की मौत हो गयी और नौ साल एक बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
टोरंटो: कनाडा में आमतौर पर प्रवासियों को खुले मन से कुबूल किया जाता है लेकिन वहां एक ट्रक से प्रवासी परिवार को कुचल देने की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को इस घटना की कड़ी निंदा की और इसे नफरत की वजह से अंजाम दिया गया जुर्म बताया जिसमें मुस्लिमों को निशाना बनाया गया. कनाडा में एक शख्स ने अपने ट्रक से जानबूझ कर एक मुस्लिम परिवार के पांच लोगों को टक्कर मारी थी. वारदात में परिवार के चार मेंबर्स की मौत हो गयी और नौ साल एक बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वारदात ओंटारियो शहर में रविवार रात में हुई. पुलिस ने बताया कि गाड़ी ने एक मोड़ पर पीड़ितों को रौंद दिया.