मुसलमानों पर दिए संघ के सरबराह मोहन भागवत के बयान के बाद साधु-संतों ने क्या कहा, जानिए उनका नजरिया
Zee News
महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद यह कोशिश कर रहा है देश में रहने वाले ईसाइयों और मुसलमानों को भी हिंदुत्व की विचारधारा से जोड़ा जाए.
प्रयागराजः भारत में मुसलमानों को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत के इतवार को गाजियाबाद में दिए गए बयान पर साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था में एसे एक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अपना पक्ष रखा है. अखाड़ा परिषद के सदर महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि यह बात सही है कि मुल्क में रहने वाले हिन्दुओं के साथ ही मुसलमानों और ईसाइयों का डीएनए एक ही है. कुछ लोगों ने लालच और दबाव में हिंदू मजहब छोड़कर इस्लाम और क्रिश्चियन मजहब अपना लिया था. उन्होंने कहा है कि भारत में रहने वाले सभी मुसलमानों और ईसाइयों के पूर्वज पहले हिंदू ही थे. मॉब लिंचिंग कतई सही नहीं वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मॉब लिंचिंग की वारदातों पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है. उन्होंने कहा है गाय हमारी माता है और हमेशा रहेगी. लेकिन इसके बावजूद गौ हत्या के नाम पर मॉब लिंचिंग कतई करना सही नहीं है.More Related News
Delhi Chalo March: किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और ऋण माफी समेत कई मांगों के लिए शनिवार को अपना 'दिल्ली चलो' पैदल मार्च फिर से शुरू करने जा रहे हैं. पैदल मार्च में 101 किसानों का एक समूह शामिल होगा, जो राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहा है. विरोध प्रदर्शन को अब तक 10 महीने पूरा हो चुके हैं.