
मुश्किल चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं भारत-अमेरिका: बाइडन
Zee News
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मुलाकात निर्धारित 60 मिनट के बजाय 90 मिनट से ज्यादा चली.
वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहली बार आमने-सामने की बैठक की. इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और दोनों देश मिलकर मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
तय समय से ज्यादा चली मुलाकात व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में शुक्रवार को दोनों नेताओं की मुलाकात निर्धारित 60 मिनट के बजाय 90 मिनट से ज्यादा चली. बाइडन ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ तस्वीर साझा की, जिसमें वह उनसे हाथ मिलाते दिखे.