
मुश्किलों में जूझते इमरान खान को पाकिस्तानी कोर्ट से राहत, देशद्रोह का मामला रद्द
Zee News
कोर्ट ने इमरान के खिलाफ केस रद्द करने के साथ गिरफ्तारी वारंट भी रद्द कर दिया. वहीं तोशाखाना मामले में दोषसिद्धी के खिलाफ याचिका पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट मंगलवार को फैसला सुना सकता है.
नई दिल्ली. मुश्किलों में जूझ रहे पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को देश की एक अदालत ने राहत दी है. दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान की एक अदालत ने जेल में बंद इमरान खान के खिलाफ राजद्रोह के एक केस को रद्द कर दिया है. इमरान के वकील ने कहा है कि यह हमारे के लिए राहत वाली बात है. बीते साल सरकार से हटाए जाने के बाद इमरान खान पर 150 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए हैं.