![मुझे पता है इसके बाद काम मिलना बंद हो जाएगा, डंकी प्रमोशन पर शाहरुख से क्यों बोलीं तापसी?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/srkkkk-sixteen_nine.jpg)
मुझे पता है इसके बाद काम मिलना बंद हो जाएगा, डंकी प्रमोशन पर शाहरुख से क्यों बोलीं तापसी?
AajTak
शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फ्रेश जोड़ी फिल्म डंकी में रोमांस करते नजर आने वाले हैं. हालांकि ट्रेडिशनल रोमांस स्टाइल से कहीं ज्यादा हटकर इनका रोमांस स्क्रीन पर नजर आने वाला है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में रोमांसिंग किंग के नाम से पहचाने जाने वाले शाहरुख खान, ज्यादातर एक्ट्रेस की विश लिस्ट में शुमार हैं. कई एक्ट्रेसेज सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख संग रोमांस करने का सपना देखती हैं. इन एक्ट्रेसेज में तापसी पन्नू का भी नाम शुमार है. तापसी ने कई बार इंटरव्यूज में कहा है कि वो किंग खान संग काम करने को इच्छुक है. तापसी का सपना पूरा हुआ भी.
हाल ही में शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज द्वारा एक वीडियो पोस्ट शेयर किया गया. जिसमें शाहरुख, फिल्म के डायरेक्टर राजू हिरानी और तापसी पन्नू फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर करते नजर आए थे. इस वीडियो में तापसी ने किंग खान संग रोमांस करने वाली बात भी कही है.
इस वीडियो में शूटिंग सेट से जुड़ी एक तस्वीर शेयर करते हुए शाहरुख कहते हैं, 'लगता है मैं एक्शन फिल्में कर रहा हूं, तो अब तापसी भी वही करना चाहती हैं.' दरअसल उस तस्वीर में तापसी और शाहरुख एक अखाड़े में कुश्ती लड़ते नजर आ रहे हैं. जिस पर तापसी कहती हैं, 'यह तस्वीर में आपको पटकने के बाद की मेरी खुशी दिखा रही है. हालांकि मैं जानती हूं कि इसके बाद मुझे काम मिलना बंद हो जाएगा.' जिस पर रिएक्ट करते हुए शाहरुख कहते हैं, 'वो आजकल सारे न्यूकमर्स के साथ हो रहा है.'
तापसी कहती हैं, 'मुझसे कहा गया था कि आपकी पंजाबी और हिंदी लैंग्वेज तो ठीक है लेकिन फिल्म के लिए आपको कुश्ती की तैयारी भी करनी होगी. यार, मुझे लगा था कि अपनी लगातार पांच-छ स्पोर्ट्स फिल्में करने के बाद फाइनली मैं अब हीरोइन हूं... अब मैं शाहरुख खान संग रोमांस करूंगी...यहां मुझे आपको पटकना भी है.. अब ये कैसा रोमांस है यार...' फिर शाहरुख कहते हैं, 'मेरे साथ रोमांस करोगी, तो यही मजे करोगी...'
बता दें, पहली बार शाहरुख और तापसी की जोड़ी स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आने वाली है. हालांकि इनके रोमांस का तरीका ट्रेडिशनल बॉलीवुड स्टाइल से थोड़ा हटकर होने वाला है. अब तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा कि इनकी बॉन्डिंग पर फैंस कैसे रिएक्ट करते हैं.