"मुझे देखकर आप भी परेशान होते होंगे, मैं आप ही का बेटा हूं, हार नहीं मानूंगा"
Zee News
सोमवार को सुबह 11 बजे से दिल्ली से पटना के लिए निकलेंगे. दोपहर 1.10 बजे वह पटना हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आमबेडकर के मुजस्समे पर गुलपोशी कर खिराजे अकीदत पेश करेंगे.
नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की जयंती के मौके पर उनके बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा का आगाज करेंगे. बता दें कि राम विलास पासवान का संसदीय क्षेत्र हाजीपुर ही रहा है. अपनी इस यात्रा से पहले चिराग पासवान ने एक भावुक ट्वीट किया है. Happy Birthday Papa Ji आप की बहुत याद आती है।मैं आप को दिए वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहा हूँ।आप जहां कहीं भी हैं मुझे इस कठिन परिस्तिथि में लड़ते देख आप भी दुखी होंगे।आप ही का बेटा हूँ , हार नहीं मानूँगा। मैं जानता हूँ आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है। Love You Papa Ji — युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan)More Related News
Delhi Chalo March: किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और ऋण माफी समेत कई मांगों के लिए शनिवार को अपना 'दिल्ली चलो' पैदल मार्च फिर से शुरू करने जा रहे हैं. पैदल मार्च में 101 किसानों का एक समूह शामिल होगा, जो राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहा है. विरोध प्रदर्शन को अब तक 10 महीने पूरा हो चुके हैं.