मुकेश अंबानी को इस नए बिजनेस के लिए चाहिए CEO, 'हेड हंटर्स' से चल रही है बात!
AajTak
Mukesh Ambani ने बीते सोमवार को रिलायंस की 46वीं सालाना आम बैठक में कहा था कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFS) बीमा सेक्टर में एंट्री करेगी. ऐसे में उम्मीद है कि जियो इंश्योरेंस के लिए 2024 की शुरुआत से पहले ही सीईओ की तलाश पूरी कर CEO की नियुक्ति कर लेगी.
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Finance Ltd) के इंश्योरेंस सेक्टर में उतरने का ऐलान 28 अगस्त को किया था. उन्होंने इसकी घोषणा रिलायंस एजीएम 2023 (Reliance AGM 2023) में की थी. इसके बाद से जियो इंश्योरेंस के सीईओ (Jio Insurance CEO) की तलाश तेज कर दी गई है. रिलायंस इसके लिए कई दिग्गज हेड हंटर्स के साथ बातचीत कर रही है.
CEO की तलाश के लिए बातचीत का दौर ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Reliance Industries की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial) के नए इंश्योरेंस बिजनेस के लिए सीईओ की तलाश को लेकर वैश्विक और घरेलू हेड हंटर्स कंपनियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है. इसके लिए ग्रुप की ओर से लाइफ, हेल्थ और जनरल बीमा सेक्टर में टॉप लीडर्स की तलाश करने में मदद करने के लिए कई कंपनियों से बातचीत की है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कोर्न फेरी और स्पेंसर स्टुअर्ट इंक उन कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की है.
मुकेश अंबानी ने किया था ऐलान बीते सोमवार को हुई रिलायंस की 46वीं सालाना आम बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFS) बीमा सेक्टर में एंट्री करेगी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जियो इंश्योरेंस के लिए 2024 की शुरुआत से पहले ही सीईओ की तलाश पूरी कर CEO की नियुक्ति कर लेगी. Jio Fin के नॉन-एग्जिक्यूटिव चेयरमैन दिग्गज बैंकर के.वी कामथ इसके सीईओ की नियुक्ति को बारीकी से देखेंगे. मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो इंश्योरेंस के लिए ग्लोबल लीडर्स के साझेदारी की जाएगी.
जियो फिन की वैल्यू 1.47 लाख करोड़ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने AGM में जोर देते हुए कहा था कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए 140 करोड़ से ज्यादा भारतीयों को फाइनेंशियल सर्विसेज दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि जियो फाइनेंसियल सर्विसेज ब्लॉकचेन और CBDT आधारित प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी, जिसमें लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस शामिल रहेंगे. 1.47 लाख करोड़ रुपये वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बीते दिनों ही शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्ट हुए थे.
लगातार गिरावट के बाद स्टॉक ने लगाई छलांग बीते 21 अगस्त 2023 को ही मुकेश अंबानी की नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर (Jio Finance Stock) स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे और 265 रुपये पर लिस्ट होने के बाद से इस शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी. लेकिन, अब अंबानी के नए शेयर ने रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही Jio Fin Share सुहब 9.15 बजे 224.90 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और दिन में ओपन होने के साथ ही इसमें अपर सर्किट लग गया. कारोबा खत्म होने पर ये 4.99 फीसदी की उछाल भरते हुए 231.25 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ।
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)