![मुंह पर पट्टी बांधे, हाथ में शेर वाली अंगूठी पहने दिखे Shah Rukh Khan, सामने आया Jawan का नया पोस्टर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/jawan-sixteen_nine.jpg)
मुंह पर पट्टी बांधे, हाथ में शेर वाली अंगूठी पहने दिखे Shah Rukh Khan, सामने आया Jawan का नया पोस्टर
AajTak
'जवान' एक्शन पैक्ड मूवी है जो 2 जून 2023 में रिलीज होगी. इसी साल जनवरी में उनकी 'पठान' भी आएगी. मतलब 2023 किंग खान के नाम होने वाला है. फिल्म 'जवान' को हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा.
'जवान' (Jawan) फिल्म का टीजर रिलीज करने के एक दिन बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर रिलीज किया है. खास बात यह है कि फिल्म के पोस्टर को पांच अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है. पोस्टर में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान सिर और मुंह पर पट्टी बांधे एक बेंच पर बैठे हैं. हाथों पर भी पट्टी बंधी है और उंगलियों में उन्होंने सिल्वर रिंग्स पहनी हुई हैं. सिर और आंख के आसपास चोट साफ नजर आ रही है. शाहरुख खान के इंटेंस लुक ने पोस्टर में चार चांद लगा दिए हैं.
शाहरुख ने रिलीज किए पोस्टर पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा, "इस स्पेशल प्रोजेक्ट ने अपने हिस्सा का इंतजार देखा है. हम कुछ जरूरी काम के चलते इस फिल्म पर ध्यान नहीं दे पाए थे, लेकिन कुछ बहुत अच्छे लोगों ने काम करके इसे बनाया है. मैं गौरव वरमा का शुक्रिया अदा करता हूं और को-प्रोड्यूसर एटली का भी, उनके जवानों का, जिन्होंने इस सपने को लाइफ में सच कर दिखाया है. अब, चीफ यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ने के लिए तैयार है."
'जवान' एक्शन पैक्ड मूवी है जो 2 जून 2023 में रिलीज होगी. इसी साल जनवरी में उनकी 'पठान' भी आएगी. मतलब 2023 किंग खान के नाम होने वाला है. फिल्म 'जवान' को हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. टीजर देख आपको अंदाजा हो गया होगा 'जवान' पैन इंडिया फिल्म है. इसके डायरेक्टर और हीरोइन साउथ से ही हैं. 'जवान' के टीजर में शाहरुख का स्वैग देख आप उनके एक बार फिर फैन बन जाएंगे. साउथ की एक्शन मूवीज जैसा टिपीकल सीन शाहरुख को इस मूवी में करता देख आप Wow ही कहेंगे.
'Kiss किया तो होंठ काट दूंगा', जब बेटी Suhana Khan के बॉयफ्रेंड पर Shah Rukh Khan ने दिया हैरान करने वाला जवाब
खबरों के मुताबिक, 'जवान' में शाहरुख खान डबल रोल प्ले कर रहे हैं. नयनतारा इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगी. फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल में नजर आएंगी. कहा गया फिल्म के कुछ सीन्स से शाहरुख खान खुश नहीं थे. उन्होंने डायरेक्टर एटली से स्क्रीनप्ले में बदलाव करने को बोला था. एटली ने भी आराम से इन बदलावों पर काम किया. सुनने में आया कि एटली फिल्म के स्क्रीनप्ले को लेकर किंग खान से मिली सलाह से काफी खुश थे.