मुंज्या से गुल्लक 4 तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों-सीरीज के ट्रेलर
AajTak
बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक, कई पॉपुलर फिल्मों और सीरीज के ट्रेलर और टीजर पिछले हफ्ते से अभी तक रिलीज हो गए हैं. इसमें कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' के साथ-साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' और दर्शकों की फेवरेट सीरीज 'गुल्लक' का सीजन 4 शामिल है. आइए आपको दिखाते हैं इस हफ्ते आए फिल्मों और सीरीज के ट्रेलर.
बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक, कई पॉपुलर फिल्मों और सीरीज के ट्रेलर और टीजर पिछले हफ्ते से अभी तक रिलीज हो गए हैं. इसमें कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' के साथ-साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' और दर्शकों की फेवरेट सीरीज 'गुल्लक' का सीजन 4 शामिल है. आइए आपको दिखाते हैं इस हफ्ते आए फिल्मों और सीरीज के ट्रेलर.
गुल्लक 4
'गुल्लक' के चौथे सीजन का ट्रेलर इस हफ्ते आया है. ट्रेलर में आपको मिश्रा परिवार के अपने चारों फेवरेट किरदार, फिर से नए किस्सों के साथ नजर आ रहे हैं. जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर स्टारर 'गुल्लक 4' के ट्रेलर के साथ मेकर्स ने शो की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी. ये शो 7 जून से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा.
मुंज्या
हॉरर यूनिवर्स का नया प्रेत, मुंज्या इंडियन सिनेमा का पहला CGI किरदार है. 'मुंज्या' फिल्म का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज कर दिया गया. इस यूनिवर्स की पिछली फिल्म की तरह ये भी हॉरर-कॉमेडी का सॉलिड डोज देने वाली फिल्म नजर आ रही है. ट्रेलर से समझ आ रही कहानी कहती है कि 'मुंज्या', चेतुकवाड़ी नाम के एक आइलैंड टाइप गांव का एक टीनेजर लड़का था. मुन्नी नाम की एक लड़की के प्यार में पागल मुंज्या उससे शादी करना चाहता था. मगर उससे पहले ही उसकी मौत हो गई और उसकी अस्थियां एक पेड़ के नीचे दबा दी गईं. अब उसी पेड़ पर मुंज्या अपने वंशज का इंतजार कर रहा है, जो मुन्नी से शादी की उसकी अधूरी इच्छा पूरी करेगा. ये फिल्म 7 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.
ब्लैकआउट