![मिस्र ने बंद की गाजा की ओर जाने वाली सीमा, राफा क्रॉसिंग से नहीं होगा आना-जाना](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/23/905295-gazaa.png)
मिस्र ने बंद की गाजा की ओर जाने वाली सीमा, राफा क्रॉसिंग से नहीं होगा आना-जाना
Zee News
मिस्र के खुफिया विभाग के प्रमुख अब्बास कामेल ने इजराइली प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट के साथ संघर्ष विराम समझौते पर चर्चा करने के लिए पिछले सप्ताह ही इजराइल का दौरा किया था.
नई दिल्लीः मिस्र ने उग्रवादी संगठन हमास के साथ तनाव के मद्देनजर गाजा पट्टी की ओर जाने वाली अपनी मुख्य सीमा को बंद कर दिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस साल की शुरुआत से ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कार्यदिवस के दौरान राफा क्रॉसिंग को बंद किया गया हो. मिस्र ने मई में इजराइल और हमास के बीच 11 दिनों तक चले युद्ध के दौरान इस सीमा को खुला रखा था. मिस्र के अधिकारियों के अनुसार, गाजा पट्टी की ओर जाने वाली सीमा को बंद करना इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम लागू कराने के काहिरा के प्रयासों का ही एक हिस्सा है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह सीमा कब तक बंद रहेगी.More Related News