![मिस्ट्री गर्ल संग अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया का फोटो वायरल, जानें कौन है ये?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202301/aarav_bhatia_with_naomika_saran-sixteen_nine.jpg)
मिस्ट्री गर्ल संग अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया का फोटो वायरल, जानें कौन है ये?
AajTak
20 साल के आरव भाटिया का फोटो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फोटो में उन्हें एक क्यूट लड़की के साथ देखा जा सकता है. ऐसे में कई फैंस ये जानना चाहते हैं कि ये लड़की आखिर कौन है. हम बता दें कि ये लड़की असल में आरव की कजिन हैं. ये ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी की बेटी है.
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फेमस सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनके काम के साथ-साथ उनके परिवार को भी फैंस खूब पसंद करते हैं. अक्षय के दो बच्चे हैं आरव भाटिया और नितारा भाटिया. भले ही दोनों बच्चे लाइमलाइट से दूर हों, लेकिन फैंस दोनों को कहीं ना कहीं स्पॉट कर ही लेटे हैं. अब आरव का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा जा सकता है. हम बता रहे हैं कि ये लड़की आखिर कौन है.
कौन है मिस्ट्री गर्ल?
20 साल के आरव भाटिया का फोटो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फोटो में उन्हें एक क्यूट लड़की के साथ देखा जा सकता है. ऐसे में कई फैंस ये जानना चाहते हैं कि ये लड़की आखिर कौन है. हम बता दें कि ये लड़की असल में आरव की कजिन हैं. ये कोई और नहीं बल्कि ट्विंकल खन्ना की बहन और एक्ट्रेस रिंकी खन्ना की बेटी है. आरव भाटिया की कजिन का नाम नाओमिका सरन है और वो 18 साल की हैं.
शनिवार को नाओमिका ने भाई आरव के साथ एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस फोटो में दोनों को मुस्कुराते हुए पोज करते देखा गया. ब्लू शर्ट पहने आरव काफी अच्छे लग रहे थे. उनके गले में काफी स्टाइलिश नेकलेस देखा गया. वहीं नाओमिका व्हाइट ड्रेस और लॉकेट पहने क्यूट लुक में दिखीं. दोनों के फोटो को सोशल मीडिया यूजर खूब पसंद कर रहे हैं.
फैंस कर रहे तारीफ
सोशल मीडिया पर नाओमिका की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में फैंस उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं रहे. एक यूजर ने लिखा, 'मैं चाहता हूं कि ये दोनों एक्टिंग करना शुरू कर दें.' दूसरे ने लिखा, 'दोनों की आंखें कितनी सुंदर हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'दोनों मेरे फेवरेट बहन-भाई हैं.' और भी कई यूजर्स हैं जो आरव और नाओमिका को क्यूट बता रहे हैं.