मिनटों में बुक हुईं 5000 MG Astor, 2021 का सारा स्टॉक खत्म, अब जल्द शुरू होगी डिलीवरी
AajTak
MG Motor India ने अपनी मिड-साइज एसयूवी MG Astor की प्री-बुकिंग गुरुवार से शुरू की थी. बुकिंग शुरू होने के बाद महज कुछ ही मिनटों में ही इसकी 5000 यूनिट्स बुक हो गईं. जानें अब कब से इसकी डिलीवरी शुरू होगी.
देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) असिस्टेंट वाली कार MG Astor की प्री-बुकिंग गुरुवार को खुली. कंपनी ने 25,000 रुपये के टोकन अमांउट पर इसकी बुकिंग शुरू की थी. MG Astor की बुकिंग सुबह 11 बजे शुरू होने के बाद महज कुछ ही मिनटों में इसकी 5,000 यूनिट्स बुक हो गईं.
More Related News