
मिडिल-ईस्ट के देश Syria और Lebanon आए आमने-सामने, शरणार्थियों पर हमले के बाद गरमाया माहौल
Zee News
Syria-Lebanon Refugees Conflict: सीरिया के शरणार्थियों पर लेबनान के प्रदर्शनकारियों ने हमला उस समय किया जब सीरियाई प्रवासियों और शरणार्थियों ने राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग शुरू की.
बेरूत: लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत में सीरिया (Syria) के राजदूत अब्देल करीम अली ने कहा कि लेबनानी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ न्यायिक शिकायत दर्ज की जाएगी, जिन्होंने सीरिया के राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के लिए दूतावास जा रहे शरणार्थियों पर हमला (Lebanese Attacks On Syrian Refugees) किया. समाचार एजेंसी ने अब्देल करीम अली के हवाले से गुरुवार को एक बयान में कहा, 'हम चाहते हैं कि न्यायिक निकाय, सेना और राजनीतिक दल इस मामले को गंभीरता से लें क्योंकि यह लेबनान की छवि को खराब करता है. यह सीरिया और लेबनान के बीच संबंधों (Syria-Lebanon Refugees Conflict) को नुकसान पहुंचाता है.