मार्वल ने की 2026 तक की धांसू प्लानिंग, Daredevil, Loki 2 के साथ आ रही है कैप्टन अमेरिका 4
AajTak
मार्वल स्टूडियो ने एक इवेंट में अपने फेज 5 और फेज 6 का प्लान बता दिया है. फैन्स के फेवरेट चहेते लोकी, डेयरडेविल और कैप्टन अमेरिका जैसे किरदार आने वाले सालों में बहुत दमदार होने जा रहे हैं. इसके अलावा वो अनाउंसमेंट भी आ गई है जिसका इन्तजार फैन्स पिछले 3 साल से कर रहे हैं यानी कि 'अवेंजर्स' फिल्म. आपके लिए पेश है मार्वल का पूरा प्लान...
फैन्स के दिलों में छपी सुपरहीरो फिल्में बना चुके मार्वल स्टूडियोज के लेटेस्ट प्रोजेक्ट को लेकर फैन्स में उस लेवल की दीवानगी नहीं दिखी जैसी 2019 तक थी. लेकिन अगर आपको एक पल के लिए भी लगा हो कि अब मार्वल वैसा मारक मजा नहीं दे सकता, तो गलत साबित होने के लिए तैयार हो जाइए.
मार्वल ने सैन डिएगो के कॉमिक कॉन इवेंट में अपने अगले फेज का प्लान फैन्स के सामने रख दिया है. ये प्लान साबित करता है कि जल्द ही मार्वल सुपरहीरोज हर महीने किसी न किसी प्रोजेक्ट में एंटरटेनमेंट का धमाका करने आते रहेंगे. आप बस ये बताइए कि आप अब मार्वल में क्या नया देखना चाहते हैं? मार्वल वो पेश कर देगा. यकीन नहीं आता? तो लीजिए पेश है मार्वल के प्लान का पूरा चिट्ठा:
कैप्टन अमेरिका 4 और फेज 5
ब्लैक पैंथर 2 के साथ नवंबर 2022 में मार्वल का फेज 4 खत्म हो रहा है. इस फेज में जहां वांडा-विजन जैसे हीरोज को फैन्स ने नए तरीके से डिस्कवर किया, वहीं एटर्नल्स जैसे कुछ ऐसे भी सुपरहीरो रहे जिन्हें खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली.
फेज 5 के साथ शुरू होने जा रहे 'द मल्टीवर्स सागा' (The Multiverse Saga) में मार्वल की पहली फिल्म होगी The AntMan And The Wasp: Quantumania जो 17 फरवरी 2023 को रिलीज होगी.
इसके बाद मार्वल का सबसे मजेदार ग्रुप अपनी आखिरी फिल्म में नजर आएगा. कॉमिक कॉन में ये ऑफिशियली कन्फर्म हो गया है, इसलिए 5 मई 2023 को रुमालों के साथ थिएटर पहुंचने के लिए तैयार रहिएगा. Guardians Of The Galaxy Vol 3 भी इसी दिन रिलीज होगी.